आस्ताने पर हुई इश्तेमाई रोज़ा इफ्तार दावत
Mohd Rizwan
Varanasi (dil India live)। ख़ानक़ाह क़ादिरिया सिराजिया में हज़रत अल्लामा कौसर बाबा नदवी रहमतुल्लाह अलैह का ३३ वां सालाना उर्स अक़ीदत व मुहब्बत के साथ मनाया गया। सुबह से ही बाबा के मुरीदों और शागिर्दाें की आमद का सिलसिला शुरू हो गया था। सब लोग पहले हज़रत के आसताने पर हाज़िर हो कर फातिहा पढते, फिर क़ुरान शरीफ की तिलावत की महफ़िल में शरीक होते।
ज़ुहर की नमाज़ के बाद के बाद 1:35 बजे क़ुल शरीफ हुआ। जिस में मौलाना नसीर अहमद सिराजी, मौलाना लतीफ अहमद सिराजी और मौलाना रियाज़ अहमद क़ादरी सिराजी ने क़ुरान शरीफ की सूरतों की तिलावत की। आख़िर में मौलाना इक़बाल अहमद सिराजी (सज्जादानशीन) ने ख़त्म पढा और शजरा शरीफ पढ कर अल्लाह रब्बुल- इज़्ज़त की बारगाह में रिक़्क़त आमेज़ दुआएं मांगी। शाम को मग़रिब की अज़ान के वक़्त इजतिमाई इफतार का प्रोग्राम हुआ, जिसमें बड़ी तादाद में लोगों ने शिरकत की। इफतार के बाद नमाज़ पढी गई और प्रोग्राम ख़त्म हो गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें