एनीबेसेण्ट मेमोरियल पारंपरिक वाद-विवाद प्रतियोगिता में स्टूडेंट्स ने सांझा किया ज्ञान
Varanasi (dil India live). वसन्त कन्या महाविद्यालय, कमच्छा, वाराणसी में आज अर्थशास्त्र विभाग के अकादमिक मंच ‘Ecotalks’ के तहत् द्वि-दिवसीय युवा महोत्सव ‘अर्थोत्सव’ का आगाज़ हुआ। कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्राओं के अतिरिक्त बी.एच.यू, आर्य महिला पी.जी. काॅलेज एवं डी.ए.वी.पी.जी. काॅलेज, वाराणसी के छात्र/छात्राओं ने प्रतिभागिता की। कार्यक्रम के प्रारंभ में महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. रचना श्रीवास्तव ने युवा महोत्सव के सिद्धान्तों एवं टीम वर्क के महत्व पर प्रकाश डालने के साथ ही इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले छात्र/छा़त्राओं का उत्साहवर्द्धन किया। कार्यक्रम के प्रथम दिन 25.03.2025 को एनीबेसेण्ट मेमोरियल पारंपरिक वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गयी जिसका शीर्षक ‘मृत्युदंड अपराध के लिए प्रभावी निवारक नहीं है’ रहा। इस विषय पर पक्ष एवं विपक्ष पर वसन्त कन्या महाविद्यालय के छात्राओं के साथ ही विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र/छात्राओं ने भी अत्यधिक रोचक ढ़ंग से अपने विचार व्यक्त किये। इस प्रतियोगिता में कुल 20 प्रतिभागियों ने प्रतिभागिता की। निर्णायक मंडल में प्रो. इन्दु उपाध्याय, विभागाध्यक्षा, अर्थशास्त्र विभाग, व.क.म., डाॅ. विजय कुमार, असिस्टेण्ट प्रोफेसर, अर्थशास्त्र विभाग, व.क.म., कुमारी आस्था अरोरा, फाॅर्मर प्रेसीडेंट, डिबेटिंग सोसायटी, अंकिता मिश्रा, सदस्य, डिबेटिंग सोसायटी, रहे। प्रतियोगिता के प्रथम राउण्ड में जीते हुए प्रतिभागियों को द्वितीय राउण्ड में 4 टीमों में वर्गीकृत किया गया। प्रत्येक टीम में 2 सदस्य थे। इन 4 टीमों के बीच पार्लियामेण्ट्री डिबेट का सेमीफाइनल आयोजित किया गया जिसमें से 2 टीम फाइनल में पहुँची। इस अवसर पर अर्थशास्त्र विभाग से डाॅ॰ रितेश यादव, सुश्री सबा परवीन एवं सुश्री अनीता प्रजापति, दिव्यांशी, जया, दीक्षा, श्वेता, संज्ञा, सेजल ने अपनी सक्रिय सहभागिता से कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम का सुचारू रूप से सुगठित संचालन महाविद्यालय की छात्रा सुश्री मधुमिता एवं वैष्णवी ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें