मस्जिद बुद्धू छैला समेत कई मस्जिदों में तरावीह मुकम्मल
मोहम्मद रिजवान
Varanasi (dil India live). मुक़द्दस रमजान का पहला अशरा रहमतों का अपनी रफ़्तार में है। रहमत का पहला अशरा मंगलवार को शाम में मुकम्मल होगा। इसी के साथ मस्जिदों में नमाजे तरावीह मुकम्मल होने का दौर भी तेज़ हो चला है। इतवार को मस्जिद बुद्धू छैला में हाफ़िज़ कुददूस ने तरावीह मुकम्मल करायी। इस दौरान लोगों ने उनका जोरदार खैरमकदम किया। गुलपोशी का भी दौर देखने को मिला। नमाजे तरावीह मुकम्मल होने के कुछ ही देर बाद सोशल मीडिया पर फोटो भी तरावीह मुकम्मल होने का वायरल हो गया।
ऐसे ही 6 रमज़ान को छोटी मस्जिद डिठोरी महाल में तरावीह हाफिज शाहरुख ने मुकम्मल करायी। उनकी तमाम नमाजियों ने मुसाफा और गुलपोशी कर हौसला अफजाई की। मस्जिद याकूब शहीद नगवा में हाफिज मोहम्मद ताहिर की अगुवाई में हाफ़िज़ आसिफ दस रमज़ान को तरा़वीह खत्म होगी। ऐसे ही दस रमज़ान को शहर बनारस में एक दर्जन मस्जिदों में तरावीह मुकम्मल होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें