शनिवार, 22 मार्च 2025

Holi Milan में दिखी गंगा जमुनी तहज़ीब

संयुक्त आटो/ई-रिक्शा यूनियन, वाराणसी का होली मिलन समारोह 


मोहम्मद रिजवान 

Varanasi (dil India live). संयुक्त आटो/ई-रिक्शा यूनियन, वाराणसी द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में गंगा जमुनी तहज़ीब व आपसी सौहार्द का नज़ारा देखने को मिला।

आपसी भाईचारा एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संगठन द्वारा हुए होली मिलन समारोह में कार्यक्रम स्थल बेनियाबाग आटो ई-रिक्शा स्टैण्ड में लोगों का हुजूम उमड़ा हुआ था। आयोजन में आए हुए लोगों का अबीर-गुलाल लगा कर घनश्याम यादव, भगवान सिंह, कमलाकान्त सिंह गुड्डू, ईश्वर सिंह, मुमताज अहमद, जुबेर खान बागी, पप्पू यादव, बब्बल यादव, श्री विनोद शंकर, अरुण कुमार पाण्डेय, विनोद कुमार पाण्डेय, मंगल यादव आदि ने जोरदार स्वागत किया। वक्ताओं ने कहा की होली और रमज़ान मुबारक एक साथ पड़ना काशी के लोगों के लिए गर्व की बात है। इस दौरान हिंदू मुस्लिम दोनों ने एक दूसरे को गले लगा कर मुबारकबाद दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

वक्फ संशोधन बिल को राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद बढ़ी सरगर्मी

नये कानून के आने से पहले ही मचा हुआ था हंगामा ! New Delhi (dil India live). वक्फ संशोधन बिल संसद के दोनों सदनों से पास होने के बाद और पहले स...