शनिवार, 15 मार्च 2025

होली पर सौहार्द का दिखा अनोखा नज़ारा

देवा शरीफ से लेकर बनारस तक एक दिखें हिंदू मुस्लिम 

देवा की अनोखी होली में दिखी हिन्दू-मुस्लिम एकता





Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live). फिरकापरस्त ताकतें हार गई, देश भर में हिंदू मुस्लिम ने हमेशा की तरह सौहार्द के साथ होली भी मनाई और जुमा की नमाज़ भी अदा की। प्रोपोगंडा इस कदर हुआ कि कई जगहों पर मस्जिदें ढकी गईं और जुमे पर कुछ लोगों ने बाहर निकलने से परहेज किया तो दूसरी तरफ वहीं उत्तर प्रदेश के बाराबंकी (देवा शरीफ) में तस्वीरें इससे इतर दिखी। 

यहां सूफी संत हाजी वारिस अली शाह की दरगाह पर हिंदू मुस्लिम ने एक साथ होली खेली। यहां या वारिस, जय श्रीराम के नारे भी गूंजे। देवा शरीफ की होली विश्वभर में प्रसिद्ध है, जहां न तो मस्जिद पर पर्दा और न ही जुमे का असर दिखा। यह मजार मिसाल है। रंगों का कोई मजहब नहीं होता बल्कि रंगों की खूबसूरती हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करती है। यही वजह है कि यहां गुलाल  भी उड़े व गुलाब से सभी का इस्तेकबाल भी किया गया। सभी धर्मों के लोगों ने एक साथ होली खेली और आपसी भाईचारे की अनोखी मिसाल पेश की।

अपने शहर बनारस में भी जगह जगह हिंदू मुस्लिम ने होली पर एक साथ खड़े होकर एकता और अखंडता की मिसाल पेश कर। नफ़रत के सौदागरों को यह कह दिया कि जैसे होली और जुमा एक साथ मनाया है वैसे ही ईद और नवरात्र भी साथ साथ मनाएंगे हमें कोई बांट नहीं सकता।

कोई टिप्पणी नहीं:

Choti Eid Mubarak... की गूंज से रौशन हुआ हज़रत शाह तैय्यब बनारसी का दर

छोटी ईद की खुशियों में डूबे बनारसी, मेले का उठाया लुत्फ़  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। पूरी दुनिया में छोटी ईद केवल बनारस में ही ...