Mohd Rizwan
Varanasi (dil India live). ईद का त्योहार को अब गिनती के दिन रह गए हैं। बुधवारकी शाम से देर रात तक बाजार में लोगों की भीड़ उमड़ी हुई थी। ईद की खरीदारी को लेकर मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में मध्यरात्रि तक दुकानें खुली रह रही है। कपड़ा, जूता-चप्पल के साथ ही सेवईं की दुकान पर भी भीड़ है। हालांकि ईद के चांद रात दालमंडी में लोग पूरी रात खरीदारी करते हैं। 25 रोज़ा मुकम्मल होने के साथ ही दालमंडी, लोहता, नई सड़क, पीलीकोठी, वरुणापार के पांडेयपुर, अर्दली बाजार सहित अन्य क्षेत्रों में सुबह से ही रोजेदार ईद की खरीदारी में जुटे रहे। कास्मेटिक, कपड़ा, इत्र आदि की दुकानों पर भीड़ उमड़ रही है। कलरफुल काटन कुर्ता बाजार में छाया हुआ है। ग्राहक पार्टी वेयर कुर्ता पायजामा पसंद कर रहे हैं। भदऊ चुंगी स्थित सेवईं बाजार में भी लोगों की भीड़ है। सेवईं के साथ अन्य खाद्य सामग्री, मेवा शीतल पेय, की खरीदारी भी की जा रही है। समाचार लिखे जाने तक मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में रौनक छाई हुई थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें