मस्जिद कम्मू खां, हाजी इमरान व दालमंडी समेत कई जगहों पर इफ्तार दावत
Varanasi (dil india live). मुकद्दस रमजान जैसे जैसे अपनी रुखसती की ओर है वैसे ही इफतार दावतों का दौर भी अपने शबाब पर है। इसी क्रम में आज भी कई जगहों पर रोज़ा इफ्तार दावत का आयोजन किया गया। दालमंडी अर्शी कटरे में रोज़ा इफ्तार में व्यापारियों व स्थानीय लोगों का हुजूम उमड़ा।इस दौरान जैसे ही मस्जिद से अजान की सदाएं, अल्लाह हो अकबर, अल्लाह... फिज़ा में बुलंद हुई तमाम रोजेदारों ने रमजान का 22 वां रोजा खोला। सभी ने खजूर और पानी से इफ्तार दावत का आगाज़ किया। इस दौरान तमाम लजीज इफ्तारी का लोगों ने लुफ्त उठाया। इतवार को बड़ी मस्जिद कम्मू खां, डिडोरी में इफ्तार दावत हुई। इफ्तार दावत में आए हुए तमाम लोगों का खैरमकदम अखलाक अहमद टीटी अपने साथियों के साथ कर रहे थे। यहां लोगों का हुजूम इफ्तार के दौरान उमड़ा हुआ था। उधर राईन गार्डन के ओनर व प्रमुख समाजसेवी हाजी इमरान अहमद के संयोजन में रोज़ा इफ्तार दावत का आयोजन मकबूल आलम रोड स्थित प्लाट पर किया गया। इफ्तार पार्टी में सैकड़ों लोगों ने खजूर, शर्बत, नमकीन कोल्ड ड्रिंक के साथ ही लजीज बिरयानी का लुफ्त उठाया। इस दौरान वहां नमाज का भी एहतमाम किया गया जिसमें उलेमाओं की टीम ने मुल्क में अमन और मिल्लत, कारोबार में बेहतरी की दुआएं मांगी। ऐसे ही शहर में विभिन्न स्थानों पर रोज़ा इफ्तार दावत का आयोजन किया गया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें