सोमवार, 24 मार्च 2025

निःशुल्क नेत्र जांच शिविर में जुटे लोग, हुई जांच

समाज के प्रत्येक व्यक्ति हमेशा रहे स्वस्थ्य, भाजपा का संकल्प-नीलकंठ तिवारी


 

  • मोहम्मद रिजवान 

Varanasi (dil India live). वाराणसी शहर दक्षिणी विधानसभा के विधायक व पूर्व राज्यमंत्री. डा नीलकंठ तिवारी की अगुवाई में वेद भवन पियरी में आर.जे.शंकर नेत्रालय द्वारा आयोजित एक दिवसीय निःशुल्क मोतियाबिंद एवं नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लगभग 130 से अधिक मरीजों का नेत्र परीक्षण किया गया। इसमें कई लोगों को आपरेशन के लिए अस्पताल भी भेजा गया। इस मौके पर विधायक नीलकंठ तिवारी ने कहा कि समाज के हर व्यक्ति को स्वास्थ्य लाभ मिले, सभी स्वस्थ रहें यही भाजपा का संकल्प है।

इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष गोपाल गुप्ता, मंडल अध्यक्ष द्वय राजीव सिंह, बंटी गुप्ता, बबलू सेठ, पार्षद द्वय अमरेश गुप्ता, इंद्रेश सिंह, मनीष गुप्ता, श्रवण गुप्ता, संजय केशरी सहित क्षेत्रीय जनता व भाजपा कार्यकर्ताओ की मौजूदगी थी।‌।

कोई टिप्पणी नहीं:

Choti Eid Mubarak... की गूंज से रौशन हुआ हज़रत शाह तैय्यब बनारसी का दर

छोटी ईद की खुशियों में डूबे बनारसी, मेले का उठाया लुत्फ़  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। पूरी दुनिया में छोटी ईद केवल बनारस में ही ...