संगीत के माध्यम से वैश्विक स्तर पर हम एक दूसरे के नज़दीक-प्रो. रचना श्रीवास्तव
Varanasi (dil India live)। आज 25.03.2025 को वसंत कन्या महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के एक दिवसीय कार्यक्रम में इकाई-3 (014C) की कार्यक्रम अधिकारी डॉ.पूनम वर्मा के द्वारा संगीत एवं मानसिक स्वास्थ विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर रचना श्रीवास्तव ने स्वयं सेविकाओ को आशीर्वचन दिए एवं संगीत की महत्ता को मानव जीवन से संबद्ध करते हुए बताया कि संगीत ही वह माध्यम है जिसके द्वारा हम वैश्विक स्तर पर एक दूसरे से न केवल जुड पाते हैं अपितु आपसी सामंजस्य को भी स्थापित कर पाते है। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रोफेसर सीमा वर्मा ने स्वयं सेविकाओं के कर्तव्य बोध करते हुए बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना केवल प्रमाणपत्र प्राप्त करने और प्रसिद्धि का माध्यम नहीं है बल्कि ये समाज के प्रति हमारे वास्तविक उत्तरदायित्व को भी परिभाषित करता है जो हमें न केवल जिम्मेदार नागरिक बनाता है बल्कि एक स्वस्थ समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाता है।
वहीं प्रोफेसर सीमा वर्मा ने विभिन्न प्रकार के गीतों के माध्यम से भी छात्राओं को स्वास्थ्य मानसिकता को विकसित करने पर बल दिया साथ बताया कि संगीत के द्वारा सरल, सहज ही हम अपने हृदयागत क्लेशों से बड़ी आसानी से मुक्त हो सकते है। वहीं साथी कलाकार सौम्य कांति मुखर्जी ने भी एकाग्रता एवं स्वांस की तारतम्यता का मानसिक स्वास्थ से संबंध जोड़ते हुए महत्वपूर्ण उदाहरण प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के अंत में स्वयं सेविकाओं ने अपने महत्वपूर्ण अनुभव भी साझा किए। इस अवसर पर महाविद्यालय की 100 से अधिक छात्राएं एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें