हज 2025 की तीसरी किस्त 3 अप्रैल 2025 तक करें जमा
Mohd Rizwan
Varanasi (dil India live). पूर्वांचल हज सेवा समिति के महासचिव अदनान खान ने बताया कि लखनऊ से जाने वाले सभी हज यात्रियों को टोटल ₹ 3,37,350 जमा करना है। जिसमें तीसरी किस्त ₹ 65,050/- हज कमिटी ऑफ इंडिया के अकाउंट में बैंक के जरिए ( SBI/ UBI) अपने बैंक रेफरेंस और हेड कवर नंबर से जमा करना होंगा। आजमीन हज को यह सुविधा HCoI की वेबसाईट https:// hajcommittee.gov.in पर E-payment facility available है इस पर ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग , डेबिट कार्ड से जमा करने की आखरी तारीख 3 अप्रैल 2025 हैं इस तरह रकम जमा करने की रसीद ऑनलाइन ले सकते हैं. और उसको हज कमेटी ऑफ इंडिया मुंबई को डाक के ज़रिये भेजना है। अधिक जानकारी के लिए 9415269626 अदनान खान मास्टर हज ट्रेनर ऊ.प्र. हज कमेटी से संपर्क कर सकते है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें