शनिवार, 8 मार्च 2025

इनरव्हील सृष्टि के सदस्यों ने महिला पुलिसकर्मियों को बेहतर कार्य के लिए किया समम

महिला दिवस पर जुटी महिलाएं, हुए अनेक आयोजन 

मोहम्मद रिजवान 

Varanasi (dil India live). आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर इनरव्हील क्लब “सृष्टि” द्वारा सिगरा पुलिस थाने में एक विशेष सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में क्लब प्रेसिडेंट छवि अग्रवाल ने महिला पुलिस उपनिरीक्षक कुसुम जायसवाल समेत थाने में कार्यरत अन्य सभी महिला पुलिसकर्मियों से संवाद किया और उन्हें महिला दिवस की शुभकामनाएं दीं।

इनरव्हील सृष्टि क्लब के सदस्यों ने महिला पुलिसकर्मियों को बेहतर कार्य के लिए शुभकामनाएँ दीं एवं अंग्वस्त्रम स्मृतिचिह्न और प्रमाण पत्र भेंट कर “स्वयंसिद्धा” सम्मान से सम्मानित किया। अध्यक्ष छवि अग्रवाल ने कहा कि महिला पुलिसकर्मी समाज के उत्थान एवम् सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं और उनकी सेवाओं को हमेशा याद रखा जाएगा।

महिला पुलिसकर्मियों प्रीति कुमारी, प्रतिभा तिवारी, संध्या गौंड, काजोल सिंह ने पुलिस सेवा में अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि वह इस नौकरी में खुद को गौरवान्वित महसूस करती हैं। अन्य महिला पुलिसकर्मियों ने भी अपनी ड्यूटी के दौरान के अपने अलग-अलग अनुभव साझा किए।

महिला पुलिसकर्मियों ने बताया कि उन्होंने ड्यूटी के दौरान पीड़ितों को भोजन कराया, किसी ने मोबाइल रिचार्ज करवाया, तो किसी ने यात्रा के लिए साधन उपलब्ध कराए। एक महिला पुलिसकर्मी ने ड्यूटी के दौरान मिले मंगलसूत्र को कई दिनों की खोजबीन के बाद उसकी मालकिन तक पहुंचाया। इसके अतिरिक्त महिला पुलिसकर्मियों ने कहा कि हम गांव में रहते हैं और गांव में ज्यादा पढ़ाई लिखाई और नौकरी को महत्व नहीं दिया जाता ऐसे में जब हमने पुलिस सेवा ज्वाइन की तो सभी गांव वासियों को हम पर गौरव महसूस हुआ।

कार्यक्रम के समापन पर पुलिस अधीक्षक ने भी सभी महिला पुलिसकर्मियों को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दीं। इस कार्यक्रम में संस्था की वरिष्ठ सदस्य जयंती सामंत समेत यामिनी अग्रवाल, स्नेहा गुप्ता,एवम् सोनिया शाह उपस्थित रहीं ।

कोई टिप्पणी नहीं:

सात दिवसीय विशेष एनएसएस शिविर स्वच्छता जागरूकता संग सम्पन्न

एनएसएस स्वयंसेवको ने किया पौधरोपण  Varanasi (dil India live). राजकीय प्राथमिक विद्यालय, छित्तूपुर खास में विशेष एनएसएस शिविर के सातवें दिन ...