मंगलवार, 25 मार्च 2025

Masjid Bibi raziya में सजा इफ्तार, जुटे सभी मज़हब के लोग

इफ्तार में दिखा सौहार्द, मुत्तहिदा उलेमा कौंसिल ने जताया आभार 





Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live). मुत्तहिदा उलेमा कौंसिल (राबेता कमेटी), वाराणसी के तत्वाधान में मंगलवार को चौक स्थित मस्जिद बीबी रज़िया में रोज़ा इफ़्तार की दावत आयोजित की गई जिसमें हज़ारों की संख्या में रोज़ेदार समेत शहर के सभी मज़हब के लोगों ने सम्मिलित होते हुए सौहार्द का संदेश दिया। इस दौरान मग़रिब की अज़ान होने पर रोज़ेदारों ने रोज़ा खोला। मग़रिब की नमाज़ मौलाना अज़ीजुल्ला क़ादरी ने पढ़ाई। नमाज़ के बाद मुल्क में अमन चैन और तरक़्क़ी के लिए दुआख़्वानी हुई।

इस अवसर पर मुत्तहिदा उलेमा कौंसिल के ट्रस्टी मौलाना ग़ुलाम नबी, सेक्रेटरी अमीनुद्दीन सिद्दीक़ी, राबेता कमेटी के अध्यक्ष मुनाज़िर हुसैन मंजू, उपाध्यक्ष शाहिद परवेज़ व सैय्यद नईम, सेक्रेटरी शमसुद्दीन, राजू, दालमंडी व्यापार मंडल के सेक्रेटरी मो० शानू, राबेता कमेटी के ज़ुल्फ़िकार ज़ैदी, फ़ादर आनंद, किशन दीक्षित, संजीव सिंह, राघवेंद्र चौबे, सैयद फसाहत हुसैन बाबू, अतहर जमाल लारी, अब्दुल माजिद, आबिद शेख, दिलशाद अहमद डिल्लु, मस्जिद बीबी रज़िया के मुतवल्ली मो० सैफ़ समेत शहर के गणमान्य नागरिक मौजूद थे। एस० मुनाज़िर हुसैन मंजू ने आये हुए लोगों का शुक्रिया अदा किया।

कोई टिप्पणी नहीं: