हरे भरे पेड़ों की कटाई के खिलाफ रजिस्ट्रार जनरल, राष्ट्रीय हरित ट्रिब्यूनल से शिकायत
Varanasi (dil India live). रविन्द्रपुरी कॉलोनी, वाराणसी में सड़क किनारे पेड़ों की अवैध कटाई से रविन्द्र पुरी कालोनी व उससे सटे शिवाला, गौरीगंज, गुरुधाम व दुर्गादुर्गाकुंड आदि के लोगों में न सिर्फ रोष व्याप्त है बल्कि स्थानीय लोगों ने इस अतिगंभीर मुद्दे के खिलाफ राष्ट्रीय हरित ट्रिब्यूनल नयी दिल्ली के रजिस्ट्रार से न सिर्फ शिकायत की है बल्कि हरे पेड़ों को कांटे जाने का फोटो और वीडियो क्लिप भी शेयर किया है।
रविन्द्र पुरी कल्याण समिति के सेक्रेटरी सुरेश आहूजा ने भेजे शिकायत पत्र में लिखा है कि मैं आपके संज्ञान में रविन्द्रपुरी कॉलोनी, वाराणसी में सड़क किनारे पेड़ों की अवैध कटाई को लाने के लिए लिख रहा हूँ, जिससे पर्यावरण को नुकसान पहुँच रहा है और निवासियों के जीवन की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है। उल्लिखित पेड़ 1960 के दशक में वाराणसी सुधार ट्रस्ट द्वारा लगाए गए थे, उनका हटाया जाना न केवल पर्यावरण की चिंता है, बल्कि कॉलोनी के सौंदर्य आकर्षण को भी नुकसान पहुँचाता है।
हम, रविन्द्रपुरी कॉलोनी के निवासी, आपसे अनुरोध करते हैं कि पेड़ों की अवैध कटाई के लिए जिम्मेदार स्थानीय प्राधिकरण के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करें। यह कार्रवाई पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम, 1986 और वन (संरक्षण) अधिनियम, 1980 का उल्लंघन है। राष्ट्रीय हरित अधिकरण अधिनियम, 2010। मैं आपसे आग्रह करता हूँ कि आप स्थानीय प्राधिकरण को निर्देश दें की पेड़ों की अवैध कटाई को तुरंत रोकें। नए पेड़ लगाकर और पर्यावरण को और नुकसान होने से रोकने के उपाय करके क्षेत्र को बहाल करें। पेड़ों की अवैध कटाई के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करें। आपसे अनुरोध करता हूँ कि आप इस मामले को गंभीरता से लें और पर्यावरण और रविन्द्रपुरी कॉलोनी के निवासियों के अधिकारों की रक्षा के लिए तुरंत कार्रवाई करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें