गुरुवार, 6 नवंबर 2025

BLW की तकनीकी उत्कृष्टता से अभिभूत हुईं सदस्य रेलवे बोर्ड

भारतीय रेलवे की महत्वपूर्ण और गौरवशाली उत्पादन इकाई है बरेका-उषा वेणु गोपाल


F. Farouqi/Santosh Nagvanshi 

dil india live (Varanasi) बनारस रेल इंजन कारखाना (BLW) के दौरे पर आईं सदस्य (वित्त), रेलवे बोर्ड, उषा वेणुगोपाल 06 नवम्बर 2025 को कारखाने के विभिन्न शॉपों के निरीक्षण से अत्यंत प्रभावित हुईं। बरेका आगमन पर महाप्रबंधक सोमेश कुमार ने उन्हें स्मृति चिह्न प्रदान किया एवं प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर सुशील कुमार श्रीवास्तव ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। कारखाना निरीक्षण के दौरान उन्होंने न्यू लोको फ्रेम शॉप, लोको असेंबली शॉप, ट्रक मशीन शॉप तथा लोको टेस्ट शॉप का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने लोको निर्माण प्रक्रिया, तकनीकी दक्षता, गुणवत्ता मानकों एवं सुरक्षा उपायों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की और उत्पादन प्रक्रियाओं को करीब से समझा। वेणुगोपाल ने लोको कैब का निरीक्षण करते हुए निर्माण की सूक्ष्मताओं पर विशेष ध्यान दिया।

निरीक्षण के उपरांत उन्होंने अधिकारियों के साथ बरेका की तकनीकी प्रगति पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि “बरेका भारतीय रेलवे की एक महत्वपूर्ण और गौरवशाली उत्पादन इकाई है, जहां उच्च गुणवत्ता वाले लोकोमोटिव आधुनिक तकनीक से निर्मित किए जा रहे हैं। यहां की कार्य संस्कृति और समर्पण भावना आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार कर रही है।”


उन्होंने आगे कहा कि लोको निर्माण में वित्तीय प्रबंधन, नवाचार और गुणवत्ता नियंत्रण के क्षेत्र में बरेका का योगदान अन्य इकाइयों के लिए भी प्रेरणास्रोत है। निरीक्षण के दौरान कर्मशाला में कार्यरत महिला कर्मचारियों ने सदस्य (वित्त) का आत्मीय स्वागत किया, जिससे उनका उत्साह दोगुना हो गया। सुश्री वेणुगोपाल ने महिला कर्मियों के समर्पण और दक्षता की सराहना करते हुए कहा कि “बरेका में महिला शक्ति तकनीकी क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दे रही है, जो वास्तव में प्रेरणादायक है।”



इनकी रही खास मौजूदगी 

प्रधान वित्त सलाहकार मुक्तेश मित्तल, वित्त सलाहकार एवं मुख्य लेखाधिकारी (मुख्यालय) अजय श्रीवास्तव, सहायक लेखा अधिकारी फारूख सगीर, मुख्य विद्युत इंजीनियर (निरीक्षण) मनोज कुमार गुप्ता, मुख्य विद्युत इंजीनियर (लोको) अरविन्द कुमार जैन, मुख्य अभिकल्प इंजीनियर (डीजल) प्रवीण कुमार, मुख्य यांत्रिक इंजीनियर (उत्पादन एवं विपणन) सुनील कुमार, मुख्य यांत्रिक इंजीनियर (सर्विस इंजीनियर) नीरज जैन, मुख्य संरक्षा अधिकारी राम जन्म चौबे, कार्य विद्युत इंजीनियर अंकिता शर्मा, कार्य प्रबंधक रविन्द्रक कांत गुप्ता एवं कृष्ण मोहन चौहान, जन संपर्क अधिकारी राजेश कुमार सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। निरीक्षण के अंत में वेणुगोपाल ने टीम बरेका के कार्यों की सराहना करते हुए विश्वास व्यक्त किया कि बरेका आने वाले समय में भी भारतीय रेल की तकनीकी और औद्योगिक प्रगति में अग्रणी भूमिका निभाता रहेगा।

बुधवार, 5 नवंबर 2025

51000 दीपों से श्री कर्दमेश्वर महादेव का बिंदु सरोवर एवं देव स्थल को किया गया सुसज्जित

आसमानी आतिशबाजी के साथ हुई दिव्य आरती, मना देव दीपावली महोत्सव


F. Farouqi/Santosh Nagvanshi 

dil india live (Varanasi). कंदवा देव दीपावली ट्रस्ट द्वारा संचालित श्री कर्दमेश्वर महादेव देव दीपावली समिति वाराणसी द्वारा आयोजित कंदवा स्थित श्री कर्दमेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण पर भव्य देव दीपावली महोत्सव मनाया गया |

             देव दीपावली महोत्सव के अंतर्गत हर हर महादेव उद्घोष के साथ 51000 दीपों से बिंदु सरोवर एवं देव स्थल को सुसज्जित किया गया। आसमानी आतिशबाजी के साथ दिव्य आरती हुई। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत नृत्य आधारित गणेश व् शिव वन्दना, धार्मिक लीला, माँ काली एवं माँ दुर्गा पर आधारित नृत्य नाटिका प्रस्तुत किया गया। प्रादेशिक नृत्य के साथ साथ सुहानी मिश्रा ने झूमर नृत्य की विशेष प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को झंकृत किया उसी क्रम में अन्य कलाकारों द्वारा कजरी और कालबेलिया नृत्य भी प्रस्तुत हुआ।


इससे पूर्व तालाब के सभी घाटों पर इंडियन स्कूल (indian school) के बच्चों द्वारा आकर्षक रंगोली बनाया गया। धार्मिक एवं सांस्कृतिक महोत्सव कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, जिलापंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या तथा रोहनियां पूर्व विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह की उपस्थिति में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोहनिया विधायक डॉ. सुनील पटेल द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर महोत्सव का शुभारम्भ किया गया।

          इस अवसर पर  महोत्सव के मुख्य अतिथि रोहनिया विधायक डॉ सुनील पटेल ने अपने उद्भोधन में कहा की आज के दिन देव स्थल पर दीय जलाने से व्यक्ति सांसारिकता की भावना से ऊपर उठकर आध्यात्मिकता से जुड़़ता है। दीया जलाना आशा की एक किरण, मार्गदर्शन का स्रोत और ईश्वरीय आशीर्वाद के लिए एक माध्यम का प्रतीक है। इस पावन पर्व पर उपस्थित होना अपने आप में गर्व महसूस करता हूं।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि (एमएलसी) हंसराज विश्वकर्मा ने कहा की कार्तिक पूर्णिमा के दिन देव स्थलों पर धार्मिक महोत्सव मनाना और अपने इष्ट देवताओं के लिए दीये जलाना कशी के लिए और हमारी धार्मिकता स्वरूप का एक शाश्वत परंपरा है, जो लाखों लोगों के दिलों में भक्ति और श्रद्धा की गहरी भावना को बढ़ावा देती है। हमें बेहद खुशी है की हम सभी कशी के सबसे प्राचीन स्थल पर देव दीपावली मना रहे है|  

              इस मौके पर विशिष्ट अतिथि जिलापंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या ने कहां कि आज के दिन पूजा पाठ करना और देव स्थलों पर दीया जलाना हमारे सांस्कृतिक ताने-बाने में गहराई से समाया हुआ वैदिक परंपरा है। यह पीढ़ियों से चली आ रही ये एक परंपरा है, जो अतीत के साथ निरंतरता और जुड़ाव की भावना को बढ़ावा देती है। 

          अगले क्रम में कार्यक्रम विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा की की कर्दम ऋषि का धार्मिक स्थल कशी का गौरव है  गौरवमयी स्थल पर देव दीपावली महोत्सव का भी एक इतिहास ही है की यहाँ की जनमानस मात्र पंद्रह मिनट में इक्कावन हजार दीपक प्रज्ज्वलित करते हुए अपनी उपस्थिति महादेव जी के दरबार में करती है मै सभी नगरवासियों तथा सभी कलाकारों के उज्जवल भविष्य का  शुभकामना व्यक्त करता हूं।

             देव दीपावली महोत्सव के अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष गोपालजी पटेल तथा कंदवा वार्ड की पार्षद सुशीला देवी द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र व माल्यार्पण के द्वारा किया गया। इसी क्रम में मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि द्वारा सभी कलाकरों को अंगवस्त्र व माल्यार्पण तथा प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया 

          इससे पूर्व ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार केशरी तथा पवन कुमार केशरी द्वारा महोत्सव में आये मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों तथा उपस्थित समस्त जनमानस का स्वागतबोधन किया। कार्यक्रम का संचालन ट्रस्ट महासचिव व् कार्यक्रम निदेशक राजेश कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर नगरवासियों का भारी हुजूम देर रत तक लगा रहा। सुरक्षा का पुख्ता बंदोबस्त जिला प्रशासन द्वारा किया गया था।

मंगलवार, 4 नवंबर 2025

सिने तारिका सोनाली शर्मा के ब्रांड एम्बेसडर चुने जाने पर हर्ष

फ़ाउन्डेशन से जुड़ने को इच्छुक हैं अन्य सामाजिक संगठनों के यूथ


dil india live (Varanasi).  सिने तरीका सोनाली शर्मा के ॐ शिवा फ़ाउनडेशन का ब्रांड एम्बेसडर चुने जाने पर ॐ शिवा फ़ाउनडेशन में हर्ष की लहर है। फाउंडेशन ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि फाउंडेशन खासकर यूथ में सोनाली शर्मा (सिने तारिका) के ब्रांड एम्बेसडर चुने जाने पर खुशी की लहर है। संस्था ने दावा किया है कि दूसरे क्लब और संस्थाओं के यूथ भी ॐ शिवा फ़ाउन्डेशन से जुड़ने को इच्छुक हैं। 


गौरतलब हो कि पिछले दिनों हुए एक आयोजन में ऑफिसियल घोषणा निदेशक एवं ट्रस्टी प्रकाश सिंह द्वारा किया गया था जिसके के बाद सोनाली के इस पद पर संस्थापक दीपक श्रीवास्तव ने अप्रूव किया था।

Education: DAV PG College में 'जीएसटी 2.0 रिफॉर्मं, आगामी बजट एवं विकसित भारत 2047' विषयक संगोष्ठी

यूएस टैरिफ ने टेक्सटाइल और ज्वेलरी इंडस्ट्री को पहुंचायी सबसे ज्यादा चोट - शिशिर सिन्हा


dil india live (Varanasi). वाराणसी में वरिष्ठ आर्थिक पत्रकार शिशिर सिन्हा ने कहा कि आने वाले समय मे भारत के सामने सबसे बड़ी चुनौती अमरीकी टैरिफ से होने वाले आर्थिक हानि की भरपाई करना है। यूएस टैरिफ से सबसे ज्यादा नुकसान टेक्सटाइल इंडस्ट्री और जेम्स एवं आभूषण से जुड़े व्यापार को हुआ है। 

वो मंगलवार को डीएवी पीजी कॉलेज (DAV PG College) में अर्थशास्त्र विभाग के तत्वावधान में आयोजित 'जीएसटी 2.0 रिफॉर्मं, आगामी बजट एवं विकसित भारत 2047' विषयक संगोष्ठी में बतौर मुख्य वक्ता बोल रहे थे। अपने संबोधन में शिशिर सिन्हा ने कहा कि अमेरिका के टैरिफ वार से भारत का फार्मा सेक्टर बचा हुआ है जिसका सबसे प्रमुख कारण अमेरिका को स्वयं के लिए जरूरी जेनरिक दवाईयों का निर्यात है। जीएसटी के संदर्भ में विचार रखते हुए सिन्हा ने कहा कि इस रिफार्म का मुख्य उद्देश्य मध्य वर्ग के लिए बचत को बढ़ाना है, कौटिल्य ने अपने अर्थशास्त्र में भी कहा है कि जनता से कर उसी प्रकार लिया जाए, जैसे कोई मधुमक्खी फूल से पराग लेती है। यदि हमें 2027 तक 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था और 2047 के विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करना है तो हमें कीमतों को कम करने पर ज्यादा जोर देना होगा। 


अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. मिश्रीलाल ने कहा कि राष्ट्र के विकास के आर्थिक पुरुषार्थ की महत्ता सबसे महत्वपूर्ण अंग है, आय व्यय के बीच सामंजस्य बैठाने की कला अर्थशास्त्र के माध्यम से ही सीखी जा सकती है। संयोजन विभागाध्यक्ष प्रो.अनूप मिश्रा ने किया। इस मौके पर मुख्य रूप से उपाचार्य प्रो.संगीता जैन, डॉ. मयंक कुमार सिंह, डॉ. पारुल जैन, डॉ. सिद्धार्थ सिंह, डॉ. आहुति सिंह, डॉ. शान्तनु सौरभ, डॉ. शालिनी सिंह सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित  रहे।

Sport : राज्य स्तरीय जिम्नास्टिक एरोबिक्स प्रतियोगिता में Varanasi ने जीते 2 Gold

1 रजत तथा 4 कांस्य पदक भी आया वाराणसी की झोली में


मोहम्मद रिजवान 

dil india live (Varanasi). उत्तर प्रदेश जिम्नास्टिक संघ द्वारा 42 वीं राज्यस्तरीय जिम्नास्टिक एरोबिक्स प्रतियोगिता 2025 का आयोजन 01 नवंबर से 03 नवंबर तक प्रयागराज स्थित खेल गांव पब्लिक स्कूल के जिम्नास्टिक हॉल में किया गया। जिसमें वाराणसी जिम्नास्टिक एरोबिक्स के जिम्नास्ट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 स्वर्ण, एक रजत तथा 4 कांस्य पदक जीत कर काशी को गौरवान्वित किया। 

एकल प्रतियोगिता में अनिरुद्ध स्वर्णकार ने स्वर्ण तथा मिक्स पेयर में अनिरुद्ध एवं यशिका ने स्वर्ण पदक जीता तथा सीनियर में आशीष शर्मा ने रजत पदक तथा प्रशांत रावत ने कांस्य पदक जीता। U -14 के ग्रुप में काशी की टीम ने कांस्य पदक जीता। 

सभी विजेता जिम्नास्ट के साथ उनके कोच रोहित रावत को वाराणसी जिला जिम्नास्टिक संघ के अध्यक्ष डा. सचिन मिश्रा एवं सचिव अखिलेश रावत के साथ साथ उपाध्यक्ष अजीत श्रीवास्तव, प्रताप शंकर दुबे, कोषाध्यक्ष ज्ञानेश्वरी सिंह, राजेंद्र तिवारी एवं अर्पिता स्वर्णकार ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

सोमवार, 3 नवंबर 2025

DAV PG College Varanasi में आरएसएस, सांस्कृतिक राष्ट्रवाद एवं सॉफ्ट पावर पर संगोष्ठी

बिना किसी पूर्वाग्रह के भारतीयों का अंतिम मार्ग दर्शक बन रहा संघ- प्रो.महापात्रा


dil india live (Varanasi)। डीएवी पीजी कॉलेज में राजनीति विज्ञान विभाग के तत्वावधान में आईसीएसएसआर द्वारा प्रायोजित 'राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, सांस्कृतिक राष्ट्रवाद और सॉफ्ट पॉवर: उभरते प्रतिमान' विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। उद्घाटन सत्र में मुख्य वक्ता जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय, नई दिल्ली के स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज के वरिष्ठ प्रोफेसर और आरएसएस के जानकारअश्विनी महापात्रा ने आरएसएस के शताब्दी वर्ष पर भारत के सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के उत्थान में उनके योगदानों की चर्चा करते हुए कहा कि भारतीय राष्ट्रवाद पश्चिमी देशों खासतौर से अमरीकी राष्ट्रवाद से बिल्कुल विपरीत है, वहाँ का राष्ट्रवाद क्षेत्रीय भौगोलिक आधार पर बने राष्ट्र के लिए है जबकि भारतीय राष्ट्रवाद सांस्कृतिक और मानवीय मूल्यों पर आधारित है। उन्होंने कहा कि आरएसएस भारत की आन्तरिक चेतना को जाग्रत करने वाला संगठन है और आरएसएस द्वारा प्रचारित प्रतिमानों द्वारा भारत ना सिर्फ दक्षिण एशिया अपितु सम्पूर्ण विश्व में सॉफ्ट पॉवर के रूप में स्थापित हों रहा है। प्रोफेसर महापात्रा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि पर भी आरएसएस के व्यापक प्रभाव दिखलाई पड़ रहा है और यह संगठन बिना किसी पूर्वाग्रह के भारतीयों का अंतिम मार्गदर्शक बन चुका है। 


समापन सत्र में मुख्य वक्ता दीन दयाल उपाध्याय चेयर, बीएचयू के प्रोफेसर टीपी सिंह ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के आदर्शों और राष्ट्र के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का स्मरण करते हुए कहा कि उन्होंने राष्ट्र की पाश्चात्य अवधारणा को पुरज़ोर तरीके से ध्वस्त किया और कठोर, मृदु और चतुर शक्तियों में भारत की श्रेष्ठता को सिद्ध किया है। उन्होंने कहा कि आरएसएस ने सदैव भारतीय संस्कृति को आगे बढ़ाया है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुख्य ध्येय में शामिल ‘पंच-परिवर्तन’ से राष्ट्रीय पुनर्निर्माण पर जोर दिया। 

इसके अलावा प्रो. कृष्ण मोहन पाण्डेय, प्रो.जयशंकर झा, प्रो.अनूप कुमार मिश्र आदि विद्वानों ने विभिन्न सत्रों में विचार रखें। अध्यक्षता कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. मिश्रीलाल ने की।

 इसके पूर्व महाविद्यालय के प्रबंधक अजीत कुमार सिंह यादव ने अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र से किया। विषय स्थापना प्रोजेक्ट निदेशक डॉ. शिव बहादुर सिंह ने किया। संचालन प्रो.अनूप मिश्रा, स्वागत डॉ. स्वाति सुचरिता नन्दा एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. प्रतिमा गुप्ता ने दिया। इस मौके पर मुख्य रूप से उपाचार्य प्रो.संगीता जैन, डॉ. विकास सिंह, डॉ. रवि शंकर राज, डॉ. गौरव मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

रविवार, 2 नवंबर 2025

Gharib Nawaz Relif Foundation ने किया 35 यूनिट रक्तदान

नबी की पैदाइश की याद में वाराणसी के मंडलीय अस्पताल में किया रक्तदान 


dil india live (Varanasi)। दावत-ए-इस्लामी हिंद के फ़लाही (समाजसेवा) विभाग ग़रीब नवाज़ रिलीफ़ फ़ाउंडेशन (Gharib Nawaz Relif Foundation) की ओर से नबी की पैदाइश के 1500 साल होने की खुशी में देशभर में सामाजिक सेवा के काम किए जा रहे हैं। इसी क्रम में वाराणसी में भी फाउंडेशन ने पैग़ंबर हज़रत मुहम्मद (ﷺ) की 1500 वीं जयंती (ईद मिलादुन्नबी) के अवसर पर मंडलीय अस्पताल में 35 युनिट ब्लड डोनेट किया। इस मौके पर संस्था के डाक्टर साजिद अत्तारी ने कहा कि पूरे देश में इंसानियत और भलाई का संदेश आम करने के लिए विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन ग़रीब नवाज़ रिलीफ फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है। संस्था की ओर से देश के अस्पतालों, अनाथालयों और जेलों में मरीज़ों, बच्चों और क़ैदियों को फल और खाने के पैकेट वितरित किए जा रहे हैं। साथ ही आम जनता की सेवा के लिए फ्री मेडिकल कैम्प और ब्लड डोनेशन कैम्प भी आयोजित किए जा रहे हैं। इसके अलावा, पैग़ंबर-ए-रहमत ﷺ के न्याय, मोहब्बत और इंसानियत से संबंधित संदेशों को लोगों तक पहुँचाने के लिए विभिन्न शहरों में बड़े-बड़े होर्डिंग्स और बैनर्स भी लगाए जा रहे हैं।

दावत-ए-इस्लामी के प्रतिनिधियों ने कहा कि इस तरह की सामाजिक सेवाओं का उद्देश्य समाज में भाईचारा, हमदर्दी और समाज सेवा का जज़्बा पैदा करना है, ताकि हर इंसान बेहतर ज़िंदगी गुज़ार सके।

इस मौके पर G N R F  के डॉ मुंबशीर अत्तारी, डिस्ट्रिक जिम्मेदार डॉ साजिद अत्तारी, दानिश अत्तारी, डिवीजन निगरान मोहम्मद शाहिद अत्तारी, डिस्ट्रिक्ट निगरान शाहिद जमाल अत्तारी, सऊद अत्तारी, सरफराज अत्तारी, शाहिद अत्तारी, मुस्तकीम अत्तारी, फैजान अत्तारी, सलीम अत्तारी आदि लोग अस्पताल के चिकित्सकों के साथ मौजूद थे।

UP K Varanasi पहुंचे प्रमुख इस्लामिक विद्वान अमीनुल कादरी

मौलाना के दीदार को उमड़ा अकीदतमंदों का हुजूम



सरफराज अहमद 

dil India live (Varanasi)। देश दुनिया के प्रमुख इस्लामिक विद्वान अमीनुल कादरी इतवार को बनारस पहुंचे। इस दौरान उनके दीदार को हुजूम उमड़ पड़ा। नई सड़क पर हसनैन रजा के निवास स्थान पर एक दिवसीय दौरे पर पहुचे मौलाना सैय्यद अमीनुल कादरी ने इस दौरान लोगों से मुलाकात की और अमन और नेकी के रास्ते पर चलने की लोगों को हिदायत दी। मौलाना ने कहा अपने ईमान को मजबूत रखो, बुरे लोगों, बुरी बातों से दूर रहो जिंदगी में हमेशा कामयाब रहोगे। इम्तिहान का वक्त आता रहता है अगर ईमान मजबूत रहेगा तो कामयाबी मिलेगी वो चाहे दीनी इम्तिहान हो या दुनियावी।



इनकी रही खास मौजूदगी 
मिलने वालों में मौलाना हसीन अहमद हबीबी, मोहम्मद अनवर, वसीम अहमद, वली कादरी, मुबस्सीर रजा, मोहम्मद फैसल, मोहम्मद अरबाज, रिजवान कुरैशी आदि ने उनका जोरदार स्वागत किया।

Guru Nanak Dev के आगमन की खुशी में झूम उठी काशी

फिज़ा में गूंज उठा, नानक आया, नानक आया, कल तारण गुरू नानक आया...





Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live). सिखों के पहले पातशाह श्री गुरू नानक देव महाराज के 556 वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में रविवार को भव्य शोभायात्रा नगर कीर्तन करते हुए निकाली गयी। धन्य-धन्य श्री गुरुनानक देव महाराज का 556 वां पावन प्रकाश उत्सव 5 नवंबर को पूरे हर्षोल्लास के साथ गुरुद्वारा गुरूबाग में मनाया जायेगा। उनके आगमन के उपलक्ष्य में  रविवार को दोपहर 12:30 बजे एक विशाल धार्मिक शोभायात्रा गुरूद्वारा गुरुबाग से जुग जुग अटल श्री गुरुग्रन्थ साहिब एवं पंज प्यारे की अगुवाई में निकाली गयी। शोभायात्रा में रागी जत्थे, सतिगुर नानक प्रगटिआ मिटी धुन्ध जग चानण होआ...व, नानक आया नानक आया. कल तारण गुरू नानक आया...। जैसे बधाई गीत गाते हुए चल रहे थे।

शोभायात्रा का ये है रास्ता 

लक्सा, गिरजाघर चौराहा, नई सडक, चेतगंज, लहुराबीर मलदहिया, लाजपत नगर, नानक नगर, शास्त्री नगर, अशोक नगर, गाँधी नगर, सिगरा चौराहा, रथयात्रा होकर वापस गुरुबाग गुरुद्वारा पहुंची। 


शोभा यात्रा का भव्य स्वागत

विभिन्न रास्तों से होते हुए शाम में शोभा यात्रा वापस गुरुद्वारा गुरूबाग पहुंची। इस मौके पर लक्सा, नई सड़क, हथुआ मार्केट, मलदहिया (निकट जय गंजेज), लाजपत नगर, नानक नगर, साजन तिराहा (भारत मेडिकल स्टोर), अशोक नगर एवं गांधी नगर सिगरा पर शोभा यात्रा का भव्य स्वागत एवं प्रसाद का वितरण हुआ। गुरुद्वारा गुरूबाग व गुरूद्वारा नीचीबाग दोनो गुरुद्वारे को भव्य रूप से सजाया गया था जो आकर्षण का केन्द्र बना हुआ था। इस शोभायात्रा में श्री गुरुग्रन्थ साहिब की सवारी वाली गाड़ी को फूलमालाओं एवं बिजली के झालरों द्वारा भव्य रूप से सजाया गया। इस धार्मिक यात्रा की शोभा बढ़ाने हेतु पंज प्यारे घुड़सवार पंज प्यारे पैदल, गुरुनानक खालसा बालिका इण्टर कालेज गुरुबाग, गुरुनानक इंग्लिश मीडियम स्कूल गुरुबाग, गुरुनानक इंग्लिश स्कूल शिवपुर के बच्चों के अलावा सिख समाज के बच्चे भी विशेष परिधान में इस यात्रा में शब्द गायन कीर्तन करते हुये चल रहे थे तथा बैण्ड बाजे, लाइटों की व्यवस्था की गयी थी। 

शोभायात्रा में गुरूनानक इंग्लिश स्कूल, गुरूबाग के बच्चे बैण्ड बजाते हुये अपने स्कूल का नेतृत्व कर रहे थे जो आकर्षण का केन्द्र रहा। लहुराबीर चौराहा एवं गांधी नगर सिगरा दोनों जगह गुरुनानक देव महाराज के 556 वें प्रकाशोत्सव की झांकियों एवं कीर्तन गुरुनानक खालसा बालिका इण्टर कालेज के स्कूली बच्चों द्वारा दिखाये जा रहे थे। जिसे देखने के लिये हजारों की भीड़ लगी हुयी थी। स्कूली बच्चे हाथों में स्वच्छ काशी- सुन्दर काशी का बैनर लेकर काशी में स्वच्छता का संदेश देते हुये चल रहे थे। इस शोभायात्रा की पवित्रता हेतु काशी की साध संगत सड़क की सफाई-धुलाई करते हुये चल रहे थे। शोभायात्रा में दो स्थानीय बैण्ड पार्टियों ने उक्त मार्ग पर हजारों की संख्या में शामिल दर्शकों का मनमोह लिया।

 


शोभायात्रा सायं लगभग 7:00 बजे के बाद गुरुद्वारा गुरुबाग पहुंची। शोभायात्रा के पहुंचने पर गुरुद्वारा गुरुबाग में पुष्प वर्षा एवं आरती कर भव्य स्वागत किया गया। गुरुद्वारे में शब्द गायन कीर्तन एवं अरदास के उपरान्त गुरु का अटूट लंगर चला। गुरुद्वारे के मुख्य ग्रन्थी ने सभी काशी वासियों का शुक्राना अदा किया और यह भी बताया कि 4 व 5 नवंबर को दिनभर पंथ के प्रसिद्ध महान रागी जत्थे शब्द गायन कीर्तन व कथा द्वारा संगत को निहाल करेंगे।



शनिवार, 1 नवंबर 2025

Guru Nanak Dev के आगमन प्रकाश पर्व पर कल निकलेगी भव्य शोभायात्रा

शब्द कीर्तन कर शोभा यात्रा करेगी कल संगत को निहाल 


Varanasi (dil india live). सिखों के पहले पातशाह श्री गुरु नानक देव महाराज के 556 वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में रविवार को भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। धन्य-धन्य श्री गुरुनानक देव महाराज का 556 वां पावन प्रकाश उत्सव 5 नवंबर को पूरे हर्षोल्लास के साथ गुरुद्वारा गुरूबाग में मनाया जायेगा। उनके आगमन के उपलक्ष्य में  रविवार को दोपहर 12:30 बजे एक विशाल धार्मिक शोभायात्रा गुरूद्वारा गुरुबाग से जुग जुग अटल श्री Guru granth (गुरुग्रन्थ साहिब) एवं पंज प्यारे की अगुवाई में निकालेगी। शोभायात्रा में राखी जत्थे, सतिगुर नानक प्रगटिआ मिटी धुन्ध जग चानण होआ...व, नानक आया नानक आया. कल तारण गुरू नानक आया...। जैसे बधाई गीत गाते संगत को निहाल करते आगे बढ़ेंगे।

शोभायात्रा लक्सा, गिरजाघर चौराहा, नई सड़क, चेतगंज, लहुराबीर, मलदहिया, लाजपत नगर, नानक नगर, शास्त्री नगर, अशोक नगर, गांधी नगर, सिगरा चौराहा, रथयात्रा होते हुए शाम में वापस गुरुद्वारा गुरुबाग पहुंचेगी। इस मौके पर लक्सा, नई सड़क, हथुआ मार्केट, मलदहिया (निकट जय गंजेज), लाजपत नगर, नानक नगर, साजन तिराहा (भारत मेडिकल स्टोर), अशोक नगर एवं गांधी नगर सिगरा पर शोभा यात्रा का भव्य स्वागत एवं प्रसाद का वितरण भी होता है। शोभायात्रा में श्री गुरुग्रन्थ साहिब की सवारी वाली गाड़ी को फूलमालाओं एवं बिजली के झालरों से सजी रहेगी। धार्मिक यात्रा की शोभा बढ़ाने के लिए पंज प्यारे घुड़सवार, पंज प्यारे पैदल आगे आगे चलेंगे। 

इस दौरान गुरुनानक खालसा बालिका इण्टर कालेज गुरुबाग, गुरुनानक इंग्लिश मीडियम स्कूल गुरुबाग, गुरुनानक इंग्लिश स्कूल शिवपुर के बच्चों के अलावा सिख समाज के बच्चे भी विशेष परिधान में इस यात्रा में शब्द गायन कीर्तन करते हुये चलेंगे। शोभायात्रा में गुरूनानक इंग्लिश स्कूल, गुरूबाग के बच्चे बैण्ड बजाते हुये अपने स्कूल का नेतृत्व करेंगे। लहुराबीर चौराहा एवं गांधी नगर सिगरा दोनो जगह गुरुनानक देव महाराज के प्रकाशोत्सव की झलकियों एवं कीर्तन गुरुनानक खालसा बालिका इण्टर कालेज के स्कूली बच्चों द्वारा दिखाया जाएगा। स्कूली बच्चे हाथों में स्वच्छ काशी- सुन्दर काशी का बैनर लेकर काशी में स्वच्छता का संदेश देते हुये जहां चलेंगे वहीं शोभायात्रा की पवित्रता के लिए काशी की साध संगत सड़क की सफाई-धुलाई करते हुए चलेगी। शोभायात्रा सायं लगभग 7:00 बजे गुरुद्वारा गुरुबाग पहुंचेगी। शोभायात्रा के पहुंचने पर गुरुद्वारा गुरुबाग में पुष्प वर्षा एवं आरती कर भव्य स्वागत किया जाएगा। गुरुद्वारे में शब्द गायन कीर्तन एवं अरदास के उपरान्त गुरु का अटूट लंगर बरताया जाएगा।

Education: DAV PG College Main समाजशास्त्र की उत्पत्ति, प्रेरक और प्रतिमान पर ओरिएंटेशन कार्यक्रम

अंतर्मन को समझने के लिए समाजशास्त्र अत्यंत उपयोगी

दलितों, आदिवासियों बिन भारतीय दृष्टिकोण समझना संभव नहीं- प्रो. विवेक


Varanasi (dil india live)। डीएवी पीजी कॉलेज (DAV PG College) के समाजशास्त्र विभाग के तत्वावधान में शनिवार को भारतीय समाजशास्त्र की उत्पत्ति, प्रेरक और प्रतिमान विषयक ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य वक्ता जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली (JNU New Delhi) के स्कूल ऑफ सोशल साइंसेज के डीन प्रो. विवेक कुमार ने भारतीय समाजशास्त्र की विकास यात्रा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 1905 में जब भारत में सही मायने में समाजशास्त्र की शुरुआत हुई तो इसका श्रेय राधा कमल मुखर्जी, जीएस घुरे जैसे विद्वानों को जाता है, जिन्होंने इस विषय को इतना लोकप्रिय बनाया। प्रारंभिक दौर से सन 1947 तक समाजशास्त्र सिर्फ 27 जगहों पर ही पढ़ाया जाता था वहीं आज देशभर में 417 विश्वविद्यालयों में इसकी पढ़ाई हो रही है जो इस विषय की प्रासंगिकता और लोकप्रियता को बताने के लिए पर्याप्त है।

प्रो. विवेक कुमार ने कहा कि समाजशास्त्र किसी खास वर्ग के लिए नही है बल्कि यह सम्पूर्ण जनमानस के लिए है। यह हमारे दैनिक जीवन को व्यवहारित करता है, व्यक्ति के अंतर्मन को समझने के लिए समाजशास्त्र अत्यंत उपयोगी विषय है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि भारतवर्ष को समझना है तो हमे दलितों, आदिवासियों को भी साथ लेकर चलना होगा तभी सम्पूर्ण भारत का दृष्टिकोण समझा जा सकता है। इसके अलावा लखनऊ विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. आदित्य मोहन्ती ने विद्यार्थियों को शोध प्रस्तावना लिखने के गुर भी सिखलाये।




इनकी रही खास मौजूदगी 
इस मौके पर डॉ. टीबी सिंह, डॉ. सुजीत सिंह, डॉ. हसन बानो, डॉ. रुचिका चौधरी, डॉ. सूर्य प्रकाश पाठक, डॉ. मृत्युंजय प्रताप सिंह, डॉ. सत्यप्रकाश अंशु सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रबंधक अजीत कुमार सिंह यादव ने अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ प्रदान कर किया। विषय स्थापना प्रो. मधु सिसोदिया, संचालन डॉ. नेहा चौधरी एवं धन्यवाद ज्ञापन विभागाध्यक्ष डॉ. ज़ियाउद्दीन ने दिया।

Sri रामचरितमानस अखंड पाठ का हुआ आयोजन

समाज और लोक कल्याण की भावना के संग मना श्रद्धा का पर्व
श्री रामचरित मानस पाठ करते ब्राह्मणजन 

Santosh Nagvanshi 

Varanasi (dil india live)। न्यू कॉलोनी ककरमत्ता स्थित अधिवक्ता अनिल कुमार सिंह के आवास पर 1 नवंबर से 2 नवंबर तक 24 घंटे का श्री रामचरितमानस अखंड पाठ का आयोजन किया गया। समाज कल्याण और लोक कल्याण की भावना से प्रेरित यह आयोजन पिछले लगभग दस वर्षों से लगातार किया जा रहा है। इस बार भी पूरे श्रद्धा और भक्ति भाव से अखंड पाठ संपन्न हुआ, जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए।

कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चार और हवन के साथ हुआ। वातावरण रामचरितमानस की चौपाइयों से गूंज उठा और भक्ति की धारा में सभी सहभागी भावविभोर हो उठे। आयोजन का उद्देश्य समाज में एकता, सद्भाव और धार्मिक चेतना को बढ़ावा देना रहा। पाठ के दौरान श्रद्धालुओं के लिए भंडारे और प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई थी।

अखंड पाठ के समापन अवसर पर सुंदरकांड पाठ और आरती का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अनिल कुमार सिंह के परिवार के सदस्य रवि कुमार सिंह, सुनील सिंह, रोहित सिंह, कार्तिकेय प्रताप सिंह, विराज सिंह और रुद्र प्रताप सिंह ने सक्रिय भूमिका निभाई। सभी ने मिलकर पूरे आयोजन को सफल और अनुशासित रूप से संपन्न कराया। 

Foundation का स्थापना दिवस व दीपोत्सव में जुटे मेम्बर्स

एकता और रचनात्मकता को बढ़ावा देना ॐ शिवा का मकसद 

सिने तारिका सोनाली छूनी गई ब्रांड एम्बेसडर 



Varanasi (dil india live). ॐ शिवा फाउंडेशन, वाराणसी द्वारा “दीपावली महोत्सव एवं फाउंडेशन दिवस” का भव्य आयोजन होटल संकल्प, महमूरगंज में किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में पहुंचकर लोगों ने अपनी उपस्थिति और सहभागिता से कार्यक्रम को सफल बनाया।

आयोजन की खास बात यह थी कि इस आयोजन में सिने तारिका सोनाली शर्मा को ब्रांड एम्बेसडर चुना गया। उक्त घोषणा फ़ाउन्डेशन की ओर से हुए कार्यक्रम में निदेशक एवं ट्रस्टी श्री प्रकाश सिंह द्वारा किया गया जिसे संस्थापक दीपक श्रीवास्तव ने अप्रूव किया। इस मौके पर संस्था के संस्थापक दीपक श्रीवास्तव ने बताया कि ॐ शिवा फाउंडेशन समाज में सामाजिक, सांस्कृतिक और व्यावसायिक संतुलन को बनाए रखने के लिए निरंतर कार्यरत है। संस्था का उद्देश्य ऐसे आयोजनों के माध्यम से समाज में सकारात्मकता, एकता और रचनात्मकता को बढ़ावा देना है।


कार्यक्रम के दौरान दीपावली महोत्सव पर विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, जिनमें प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। इस मौके पर विजेताओं को सम्मानित किया गया तथा समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को भी संस्था की ओर से विशेष सम्मान प्रदान किया गया। आज के कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण रहे फ़िल्म अभिनेता आशीष सिंह बंटी एवं सोनाली शर्मा। मंच संचालन का दायित्व प्रसिद्ध एंकर शुभम तिवारी ने अत्यंत रोचक ढंग से निभाया।



बेस्ट कपल आशीष प्रिया
 कार्यक्रम में बेस्ट कपल - आशीष व प्रिया जायसवाल, बेस्ट मेल सिद्धार्थ सिंह एवं बेस्ट फीमेल पिंकी सलूजा को कैटेगरी में प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया, जिससे पूरे समारोह में उत्साह और उमंग का माहौल बना रहा। लोगों ने इन्हें बधाईयां दी।

कार्यक्रम के अंत में संस्था के निदेशक प्रकाश सिंह, मुदित अग्रवाल एवं गुंजन जालान ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों एवं सहयोगियों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया। फाउंडेशन की कोर कमेटी में सक्रिय रूप से योगदान देने वाले सदस्य राकेश कोछड़, ब्रजेश गुजराती, विजय जायसवाल, माधव पटेल, इन्द्र गुनेचा, नीरज अग्रवाल, विजय बारी, धनंजय सिंह सहित अन्य सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। दीपों, संगीत, उत्साह और सौहार्द से भरे इस आयोजन ने ॐ शिवा फाउंडेशन के सामाजिक-सांस्कृतिक मूल्यों को नई ऊर्जा प्रदान की।