शुक्रवार, 6 अक्टूबर 2023

महिला की चैन छीन कर उच्चका फरार

पुलिस सीसीटीवी फुटेज से उचक्के की शिनाख्त में जुटी 

Mohd Rizwan


Varanasi (dil India live). 06.10.2023. एक महिला से लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र के पांडेयपुर बाजार से फल लेकर घर वापस जा रही थीं तभी प्रेमचंद नगर कालोनी के रास्ते में गली से पैदल आये एक युवक ने महिला के गले से चेन छीनकर फरार हो गये. इससे महिला असहज होकर चीखने चिल्लाने लगी. इस दौरान महिला की आवाज सुनकर वहां भीड़ जुट गई. सूचना पर पहुंचे लालपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार व पांडेयपुर चौकी प्रभारी आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से तलाश में जुट गये. समाचार के संबंध में बताया जाता है कि जिसके साथ घटना हुई उक्त महिला का नाम उर्मिला देवी है, जिसकी 64 वर्ष और पति का नाम राजेंद्र जायसवाल निवासिनी प्रेमचंद नगर कालोनी पांडेयपुर है.

कोई टिप्पणी नहीं:

Vasant Kanya महाविद्यालय में शुरू हुआ कंठ संस्कार Workshop

संगीत विषय के पहले एक कला है जिसका उद्देश्य कलाकार बनाना ही नहीं, वरन अच्छा मानव बनाना है संगीत से ही नैतिक और सांस्कृतिक मूल्यों का पोषण सं...