सोमवार, 9 अक्तूबर 2023

Kamal के फूल में प्रकट होंगे Sant kabir

लहरतारा स्थल का कमिश्नर ने किया निरीक्षण 

-देखने के बाद कमिश्नर बोले प्रकाट्य स्थल को विकसित करना लक्ष्य


Varanasi (dil India live).08.10.2023. लहरतारा स्थित तालाब के बीच में कमल के फूल में संत कबीरदास प्रकट होंगे. इसके साथ ही आठ करोड़ से कबीर प्रकाट्य स्थल लहरतारा परिसर को विकसित किया जाएगा. यह जानकारी कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने दी. प्रकाट्य स्थल का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने कहा कि कबीर प्रकाट्य स्थल को विकसित करना शासन की प्राथमिकता में है. इस सुंदर और आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा.

प्रदेश सरकार ने प्राचीन संत कबीर प्रकाट्य स्थल लहरतारा के विकास के लिए आठ करोड़ रुपये स्वीकृत की है. इस पैसे से होने वाले विकास कार्यों की जानकारी लेने के लिए  कमिश्नर कौशल राज शर्मा संत कबीर प्रकट स्थल पहुंचे. सबसे पहले उन्होंने कबीर साहब का दर्शन किया. इसके बाद पूरे परिसर का निरीक्षण किया. साथ ही मठ के महंत गोविंद दास शास्त्री से विकास कार्यों को लेकर बातचीत की. कमिश्नर ने आश्रम परिसर और तालाब की पौराणिकता के बारे में जानकारी की. बताया गया कि सद्गुरु कबीर साहब की प्राकट्य इसी लहरतारा सरोवर में कमल के फूल पर पाया गया था. यदि लहरतारा सरोवर के बीचों बीच इस दृश्य को स्थापित किया जाएगा तो यह दृश्य अद्भुत होगा. इस पर कमिश्नर ने पूरे परिसर की सुनियोजित तरीके से विकास का खाका तैयार कर दिशा निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान परियोजना अधिकारी शैलेश सिंह, जेई अजय मिश्रा, संत दिनेश दास आदि लोग मौजूद थे.

कोई टिप्पणी नहीं:

फूलों की खेती और उससे बने उत्पाद आर्थिक दृष्टि से अत्यंत लाभकारी-भक्ति विजय शुक्ला

Sarfaraz Ahmad  Varanasi (dil India live). फूलों की बढ़ती मांग और ग्रामीण किसानों तथा महिलाओं में फूलों की खेती के प्रति रुचि को देखते हुए, ...