शुक्रवार, 6 अक्तूबर 2023

थाना चौक में पुलिस ने किया हिस्ट्री शीटरस संग मीटिंग

पुलिस का करेंगे सहयोग, अपराध न करने का दिलाया भरोसा 




Varanasi (dil India live). 06.10.2023. पुलिस आयुक्त  कमिश्नरेट वाराणसी के आदेश चौक थाना पर सहायक पुलिस आयुक्त अवधेश पांडेय की अध्यक्षता में थाना स्थानीय में रहने वाले हिस्ट्रीशीटर की मीटिंग कराई गई. मीटिंग का उद्देश्य सभी का भौतिक सत्यापन करना उनके बारे में जानकारी रखना वर्तमान में उनके द्वारा क्या किया जा रहा है? उनके भरण पोषण का जरिया क्या है? उनके  पारिवारिक जन क्या कर रहे हैं ? इस उद्देश्य से मीटिंग बुलाई गई थी जिसमें थाने के अधिकतर हिस्ट्रीशीटर मीटिंग में प्रतिभाग लिए जो हिस्ट्री शीटर जेल में है या किसी मुकदमे में वांछित है उनके अलावा सभी लोग उपस्थित हुए. उपस्थित हिस्ट्री शीटर से उनके समस्याओं के बारे में जानकारी किया गया तथा उनके द्वारा भविष्य में भी अपराध में लिप्त न रहने का आश्वासन भी दिया गया. इस दौरान हिस्ट्री शीटर ने पुलिस को भरोसा दिलाया कि यदि कोई अपराध या अपराधियों के बारे में जानकारी प्राप्त होगी तो पुलिस को अवगत कराएंगे. मीटिंग के दौरान थाना चौक पर प्रभारी निरीक्षक चौक, प्रभारी चौकी दालमंडी, प्रभारी चौकी ब्रम्हनाल व अन्य पुलिसगण ने फोटो शूट भी करवाया.

कोई टिप्पणी नहीं:

फूलों की खेती और उससे बने उत्पाद आर्थिक दृष्टि से अत्यंत लाभकारी-भक्ति विजय शुक्ला

Sarfaraz Ahmad  Varanasi (dil India live). फूलों की बढ़ती मांग और ग्रामीण किसानों तथा महिलाओं में फूलों की खेती के प्रति रुचि को देखते हुए, ...