सोमवार, 2 अक्टूबर 2023

Gandhi jayanti पर चला स्वच्छता अभियान, निकली प्रभातफेरी






राष्ट्रपिता बापू एवं पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री जी की जयंती हर्षोल्लास संग मनी

सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया एवं महात्मा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए 

जजों ने झाड़ू लगाकर दीवानी न्यायालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया

स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान रैली को जिला जज ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

Varanasi (dil India live). 02.10.2023. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं माटी के लाल पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती सोमवार को जनपद में हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी. प्रातः काल सभी सरकारी, अर्द्ध सरकारी कार्यालयों एवं विद्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। तत्पश्चात राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए. कमिश्नरी कार्यालय सभागार में अपर आयुक्त मनोज सिंह, कलेक्ट्रेट के राइफल क्लब सभागार में अपर जिलाधिकारी (ना0आ0) जवाहर लाल श्रीवास्तव ने महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. कमिश्नरी सभागार में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अपर आयुक्त मनोज सिंह ने महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जीवन एवं संघर्षों के विषय में विस्तार से लोगों को अवगत कराया. उन्होंने कहा कि इन महापुरुषों से प्रेरणा लेते हुए हम संकल्प ले की हम जिस भी स्तर पर कार्य कर रहे हैं पूरी ईमानदारी एवं पारदर्शिता से जनहित एवं समाज के अंतिम पंक्ति में मौजूद लोगों के लिए कल्याण के लिए कार्य करें. यही इन महापुरुषों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. कलेक्ट्रेट के राइफल क्लब सभागार में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अपर जिला अधिकारी (ना0आ0) जवाहर लाल श्रीवास्तव ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं माटी के लाल पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जीवन संघर्षों का उद्धरण करते हुए कहा कि महात्मा गांधी सत्य एवं अहिंसा के पुजारी रहे। उन्होंने अहिंसा को ही देश के आजादी की लड़ाई में हथियार बनाकर ब्रिटिश हुकूमत की चूले हिला दी, वही माटी के लाल लाल बहादुर शास्त्री ने देश को अन्न उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए 'जय जवान जय किसान' का नारा दिया और जिसका परिणाम है कि आज देश अन्न उत्पादन में आत्मनिर्भर है. कार्यक्रम में विशेष रूप से निर्बलों के कल्याण सम्बन्धी "अन्तयोदय" की उनकी अवधारणा, भावनात्मक एकता, राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता के सम्बन्ध में उनके विचारों का संक्षेप में परिचय दिया गया. स्कूलों एवं कालेजों में गाँधीवादी जीवन-दृष्टि का प्रचार तथा गाँधी जी के जीवन के विभिन्न पहलुओं पर विद्यार्थियों की वाद-विवाद प्रतियोगिताएं/गोष्ठियाँ आयोजित किया गया तथा जातिगत भेद-भाव से दूर रहकर समाज में समता एवं समरसता लाने पर बल दिया जाय.
       गांधी जयंती के अवसर पर सोमवार को जनपद न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अजय कुमार विश्वेश ने जनपद न्यायालय परिसर में स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान के तहत स्कूली बच्चों के साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. तत्पश्चात वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हाल में गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित स्वच्छता व जागरूकता अभियान संबंधी ई-उद्घाटन कार्यक्रम के सजीव प्रसारण को देखा व सुना गया.


“रक्तदान महादान, आओ जिंदगी बचाएं”

दो अक्टूबर सोमवार को दोपहर 1 बजे गुलिस्तां स्कूल के प्रांगण में हाजी इश्तियाक अहमद, बनारस चैरिटेबल ब्लड सेंटर वाराणसी के संयोजन में गांधी जयंती के उपलक्षय में “रक्तदान महादान, आओ जिंदगी बचाएं” के नाम से एक ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 25 रक्तविरों  ने अपना ब्लड दान किया और 10 से ज्यादा लोगों ने भविष्य में डोनटे करने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया । एक तरफ बारिश होती रही और दूसरी तरफ रक्तवीर दानी आते रहे यह हौसला और समाज  सेवा का जुनून देख  प्रांगण में मौजूद खाश-ओ-आम आश्चर्यचकित रह गए । 
मुख्य अतिथि मुफ्ती ए शहर बनारस मौलाना अब्दुल बातिन नोमानी साहब रहे। प्रोग्राम की सदारत सरदार हाफिज मोइनुद्दीन, बुनकर बिरादराना तंजीम बाईसी कमेटी ने की संचालन का काम  मोहम्मद शाहिद सेक्रेटरी मरियम फ़ाउंडेशन ने किया। सहयोगी संस्थाओं में मानव रक्त फाऊंडेशन, जमीयतुल अल अंसार, आज़ाद हिंद रिलीफ सोसाइटी, मरियम फाऊंडेशन, जमात ए इस्लामी हिंद, भारतीय फन ए सिपाहगिरि एसोसिएशन, मानवाधिकार जनकल्याण समिति व कई अन्य संस्थाओं ने मिल कर हिस्सा लिया l मुख्यरूप से अब्दुल मोबीन प्रबंधक, इशरत उस्मानी, असलम खलिफा, अब्दुल्लाह खालिद, अबू हाशिम, अली हुसैन, ताहिर शम्स, शाहीन अख्तर, मास्टर शहाबुद्दीन, हाजी मोहम्मद स्वालेह, मोअज्जम अंसारी, प्रमोद जी, जुल्फिकार एली, अब्दुल्लाह कलाम आदि लोग मौजूद थे।

कमपोजिट विद्यालय खानपुर में गांधी शास्त्री जयंती मनाई गई 



कंपोजिट विद्यालय खानपुर विकासखंड चिरईगांव जनपद वाराणसी के प्रांगण में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई. सर्वप्रथम प्रभात फेरी निकाली गई लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया  गया तत्पश्चात ध्वजारोहण किया गया. इस अवसर पर सर्वप्रथम महापुरुष द्वय के चित्र पर विधालय परिवार के शिक्षक शिक्षकाओ  द्वारा पुष्पांजली अर्पित कर  महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया तथा स्वच्छता शपथ ग्रहण कराया गया. विद्यालय की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका इंदिरा सिंह ने उपस्थित लोगो को विस्तार से महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के कृतियों के बारे में  बताते हुए उन्हें युग पुरुष की बताया. कार्यक्रम का संचालन उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ पंजीयन 1160 के जिला अध्यक्ष महेंद्र बहादुर सिंह ने किया.

कोई टिप्पणी नहीं:

Khwaja Garib Nawaz के दर से Ajay Rai का बुलावा

  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिशती ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस क...