शनिवार, 21 अक्तूबर 2023

डांडिया महोत्सव में हुआ जमकर धमाल



Varanasi (dil India live). 21.10.2023. हाथों में छोटे छोटे डंडे लिए गुजराती गीतों पर नृत्य करती थिरकती और एक दूसरे से डंडे लड़ाती महिलाओं का हुजूम देखते ही बन रहा था. फिज़ा में गीत के बोल, मां शेरावाली, सबसे बड़ा है तेरा नाम रे... बुलंद हो रहे थे. मौका था डांडिया महोत्सव का, जिसमें महिलाओं ने जमकर धमाल किया.
बंजारा लान, फातमान में महिला व्यापार मंडल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अम्बरीष सिंह (भोला), हिन्दु युवा वाहिनी वाराणसी मण्डल प्रभारी/सदस्य वाराणसी विकास प्राधिकरण, केशव जलान द्वारा दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. वाराणसी महिला व्यापार मंडल की अध्यक्ष सुनीता सोनी ने बताया कि नवरात्रि पर्व पर महिषासुर पर देवी दुर्गा की जीत की याद में महिलाओं द्वारा गरबे और डांडिया नृत्य व उत्सव का आयोजन किया गया. ऐसे आयोजन हमारी संस्कृति समेत परंपराओं को पहचान कराती हैं. जो आने वाली पीढ़ी के लिए एक मार्गदर्शक बनने में सहायक होती है.
कार्यक्रम में ममता रानी अपर पुलिस आयुक्त द्वारा महिलाओं और सामजिक लोगों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में राजू सोनी, अर्चना सेठ, विजय शंकर, अजय सिंह, प्रतीक श्रीवास्तव, रौनक सिंह आदि मौजूद थे.

कोई टिप्पणी नहीं:

फूलों की खेती और उससे बने उत्पाद आर्थिक दृष्टि से अत्यंत लाभकारी-भक्ति विजय शुक्ला

Sarfaraz Ahmad  Varanasi (dil India live). फूलों की बढ़ती मांग और ग्रामीण किसानों तथा महिलाओं में फूलों की खेती के प्रति रुचि को देखते हुए, ...