रविवार, 1 अक्टूबर 2023

Bunkar's संग अधिकारी-कर्मचारियों ने चलाया स्वच्छता अभियान

हथकरघा विकास निगम कैम्पस में सफाई वीरों का हुआ सम्मान 




Varanasi (dil India live). 01.10.2023. राष्ट्रीय हथकरघा विकास निगम के चौकाघाट क्षेत्रीय कार्यालय के आईंआईएचटी कैंपस में वेयर हाउस व अन्य जगहों पर वृहद स्वछता अभियान चलाया गया। मुख्य अतिथि भारतीय हथकरघा प्रौद्योगिकी संस्थान के निदेशक व अध्यक्षता क्षेत्रीय प्रबंधक आशीष कुमार सिंह  कर रहे थे। कार्यालय के नितेश सिंह, गड़े, सुधीर कुमार, अतुल कुमार सिंह  एवं बुनकर प्रतिनिधि मोहम्मद मंजूर खान, रेयाजुदीन कुरैशी, स्वालेह अंसारी, मकबूल अंसारी, आबिद अंसारी, अयान अंसारी, वर्माजी, गुलाबचंद आदि ने वृहद स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया। इस दौरान शपथ ली गई की न हम गंदगी करेंगे और ना ही किसी को गंदगी करने देंगे। हर सप्ताह २ घंटे सफाई में अवश्य योगदान देंगे, कार्यक्रम में योगदान देने के लिए क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा सफाई वीर को सम्मानित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

वक्फ संशोधन बिल को राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद बढ़ी सरगर्मी

नये कानून के आने से पहले ही मचा हुआ था हंगामा ! New Delhi (dil India live). वक्फ संशोधन बिल संसद के दोनों सदनों से पास होने के बाद और पहले स...