रविवार, 1 अक्टूबर 2023

NHM UP मिशन निदेशक ने डीडीयू चिकित्सालय में किया श्रमदान

सुविधाओं की ली जानकारी, सफाईकर्मियों को किया सम्मानित

चोलापुर सीएचसी पर आरोग्य स्वास्थ्य मेला व ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट का किया निरीक्षण




Varanasi (dil India live). महात्मा गांधीजी के जन्मदिन की पूर्व संध्या एवं आयुष्मान भवः अभियान के तहत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (उत्तर प्रदेश) डा. पिंकी जोवल ने रविवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय के प्रांगण की सफाई कर श्रमदान किया एवं अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मियों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया. इस अवसर पर सफाईकर्मी रीता देवी, रीता राय, शायला, अफसरी बेगम एवं धर्मेन्द्र को अस्पताल के साफ सफाई में उत्कृष्ट कार्य के लिए अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया.

डा. पिंकी ने कहा कि डीडीयू चिकित्सालय ने कोरोना काल में अपने अति विशिष्ट योगदान के माध्यम से जनता में अपना विशेष स्थान बनाया ‌है. इसके साथ ही चिकित्सालय ने वर्ष 2016 से लगातार हर साल कायाकल्प अवार्ड हासिल किया है. वर्ष 2022-23 में कायाकल्प और इको फ्रेंडली अवार्ड में पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा एवं अस्पताल का राष्ट्रीय स्तर पर एनक्वआस सर्टिफिकेशन भी इसी साल हुआ है. अस्पताल आयुष्मान भारत डीजिटल मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय स्तर पर पिछले तीन महीनों से निरन्तर प्रथम दस में अपना स्थान बनाये हुए हैं. मिशन निदेशक ने इन उपलब्धियों के लिए अस्पताल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी और साथ ही इसे यूं ही बरकरार रखने हेतु दोगूने उत्साह से कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया. ‌उन्होंने अस्पताल के सभी वार्ड, किचन, ट्रामा सेंटर, एवं सी० टी० स्कैन सेन्टर का भी गहन निरीक्षण किया तथा चिकित्साकर्मियों से और भी तन्मयता व तत्परता से काम करने के लिए कहा गया.

इस अवसर पर मंडलीय अपर निदेशक (स्वास्थ्य) डॉ मंजुला सिंह, एसीएमओ डा. एसएस कनौजिया, कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. आर एन सिंह, चिकित्सा अधीक्षक डा. प्रेम प्रकाश, क्वालिटी के मंडलीय सलाहकार डा .प्रवीण सोलंकी, डीपीएम संतोष सिंह एवं ब्रजेश मिश्रा सहित अस्पताल के समस्त अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.

चोलापुर सीएचसी का किया भ्रमण 

एनएचएम यूपी मिशन निदेशक डॉ. पिंकी जोवल और मंडलीय अपर निदेशक (स्वास्थ्य) डा. मंजुला सिंह ने चोलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आयोजित आरोग्य स्वास्थ्य मेला का निरीक्षण किया. जहां उन्होंने संचारी व गैर संचारी रोगों के नियंत्रण, मातृ शिशु स्वास्थ्य, परिवार नियोजन एवं पोषण संबंधी सेवाओं के साथ ही विभिन्न रोगों के जांच व उपचार की सेवाओं को गहनता से देखा. उन्होंने एंबुलेंस आदि की व्यवस्था का निरीक्षण किया, स्वच्छता पर चल रहे प्रशिक्षण सत्र के दौरान गीत गाकर प्रेरित किया.  

 इसके अतिरिक्त मिशन निदेशक  ने नवनिर्मित ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट चोलापुर का निरीक्षण किया. उन्होंने निर्देशित किया कि भवन को हैंडोवर कराकर यथा कार्य प्रारंभ कर दिया जाए. साथ ही सीएचसी की समस्त सेवाओं को और भी बेहतर करने के लिए प्रेरित किया. 

एसीएमओ डॉ एस.एस. कनौजिया की देखरेख में स्वास्थ्य मेला का संचालन अधीक्षक डॉ आरबी यादव ने किया। इस दौरान स्वास्थय शिक्षा अधिकारी, एआरओ, बीएएम, बीसीपीएम एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे.

कोई टिप्पणी नहीं:

Khwaja Garib Nawaz के दर से Ajay Rai का बुलावा

  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिशती ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस क...