सोमवार, 2 अक्तूबर 2023

मारहरा शरीफ के सज्जादानशीन डा.सैयद अमीन मियां कादरी कल करेंगे जलसे को खेताब

सज्जादानशीन डा.सैयद अमीन मियां कादरी से मुरीद होने जुटेगा मजमा

Varanasi (dil India live). 02.10.2023. भारत की प्रसिद्ध खानकाह मारहरा शरीफ के सज्जादा नशीन ताजुल मशाईख हजरत सैय्यद शाह डा. अमीन मियां कादरी बरकाती मारहरवी (सज्जादा नशीन खानकाहे बरकातिया मारहरा शरीफ) मंगलवार को बाद नमाज़ इशा रात्रि 9 बजे से रेवड़ीतालाब स्थित अंजुमन तरक्की-ए-अहले अहले सुन्नत के मैदान (बैतुस्सलाम) में बज़्मे कासमी बरकाती के तत्वधान में होने वाले जश्ने ईद मीलादुन्नबी में शिरकत करने के लिए आ रहे हैं. जलसे में हजारों अकीकतमंदों को धार्मिक/ शैक्षणिक नसीहत फरमायेंगे. जलसे में उनके शहजादे वलिये अहद हजरत सैय्यद अमान मियां बरकाती भी मौजूद होंगे, जो जनता के बीच अपना विचार रखेंगे, जलसे में तकरीर हज़रत मौलाना सैय्यद नूर आलम अलीगढ़ की होगी, जबकि नाते नबी गुनगुनाने के लिए भारत के मशहूर शायर इमरान रजा बरकाती जयपुर राजस्थान का आगमन हो रहा है। मौलाना अजरुल कादरी बरकाती उस्ताद मदरसा खानम जान ने बताया कि हजरत अमीन मियाँ अल्पसंख्यकों की शिक्षा के लिए बहुत ही चिन्तित रहते हैं और मुस्लिम बच्चे / बच्चियों को उच्च शिक्षा दिलाने के लिए हर सम्भव प्रयास करते और आवश्यकतानुसार उनकी भरपूर मदद भी करते हैं वे इस समय भारत के दर्जनों शिक्षण संस्थानों के सरपरस्त है और अलबरकात एजुकेशनल सोसाइटी अलीगढ़ के संस्थापक व सरपरस्त हैं जहाँ से प्रतिवर्ष सैकड़ों मुस्लिम / गैर मुस्लिम बच्चे / बच्चियाँ उच्च शिक्षा हासिल कर देश की सेवा में लग जाते हैं, उन्होंने बताया कि 2009 में अमेरिका की एक युनिवर्सिटी ने दुनिया भर में मनुष्य हितों के लिए काम करने वाले 500 प्रसिद्ध व्यक्तियों का सर्वे किया जिसमें हजरत अमीन मिया कादरी बरकाती को 44 वाँ स्थान दिया गया.

गौरतलब हो कि खानकाहे बरकातिया से ही बरेली के इमाम आला हजरत व सरकार मुफ्ती-ए-आजम भी मरीद हैं. इस जलसा में पूर्वांचल के हजारों अकीदतमन्दों व उलमा के जुटने की सम्भावना है. जो लोग बरकाती सिलसिले में मुरीद होने की इच्छा रखते हैं वे उन्हें जलसा में ही मुरीद भी करेंगे.

कोई टिप्पणी नहीं:

फूलों की खेती और उससे बने उत्पाद आर्थिक दृष्टि से अत्यंत लाभकारी-भक्ति विजय शुक्ला

Sarfaraz Ahmad  Varanasi (dil India live). फूलों की बढ़ती मांग और ग्रामीण किसानों तथा महिलाओं में फूलों की खेती के प्रति रुचि को देखते हुए, ...