रविवार, 15 अक्टूबर 2023

गौरीगंज में इल्म, इंसानियत व नबी की तालीम पर उलेमा ने डाली रौशनी

बज़्म रबीउन नूर व जश्न मुजाहिदे मिल्लत के जलसे में उलेमा की हुई तकरीर



Varanasi (dil India live). अंजुमन तबलीग अहले सुन्नत व दावते नमाज की ओर से गौरीगंज चौराहे पर बज़्म रबी उननूर व जश्ने हुजूर मुजाहिदे मिल्लत का दो दिनी जलसे में उलेमाओं ने जहां नबी की जिंदगी, इल्म और मुल्क में अमन और मिल्लत पर रौशनी डाली वहीं हुजूर मुजाहिदे मिल्लत की दीनी ख़िदमात पर भी तजकरा चला। उलेमा ने कहा कि हुजूर मुजाहिदे मिल्लत ने इल्म और दीन की जो शमां रौशन की थी, उससे तमाम लोग आज न सिर्फ फायदा उठा रहे हैं बल्कि रहती दुनिया तक फायदा उठाते रहेंगे। इस दौरान शायरों ने नातिया कलाम से लोगों को देर रात तक बांधे रखा। जलसे की सदारत शहर काजी मौलाना गुलाम यासीन साहब कर रहे थे। लोगों का स्वागत हाजी गुलाम गौस ने दिया। काली शाहबुद्दीन की नात को लोगों ने पसंद किया.

कोई टिप्पणी नहीं:

Khwaja Garib Nawaz के दर से Ajay Rai का बुलावा

  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिशती ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस क...