गुरुवार, 13 जनवरी 2022

प्रियंका गांधी का जन्म दिन मनाया गया

 


वाराणसी 13 जनवरी(dil india live)। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के तत्वधान में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव व प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी का जन्मदिन हर्षोल्लास से मनाया, इस अवसर पर कांग्रेस के थवरिष्ठ नेता हाजी मुबीन अंसारी के सरैया स्थित आवास पर अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश चेयरमैन जनाब शाहनवाज आलम साहब ने केक काटा, व एक दूसरे का मुंह मीठा करा कर खुशी जाहिर की,कांग्रेस जनों ने उन्हें दीर्घायु होने की कामना और दुआ की, वही जलालीपूरा में अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष व पार्षद हाजी ओकास अंसारी के आवास पर आयोजित कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनाब शाहनवाज आलम ने कहा कि भाजपा की नाव अब डूब रही है, सपा  व बसपा डर के मारे भाजपा के खिलाफ मुंह खोलने का नाम नहीं ले रही है, सपा बसपा भाजपा की गोद में खेल रही है, उनका नूरा कुश्ती जगजाहिर हो चुका है,भाजपा शासन में निरंतर हो रहे अपराध, भ्रष्टाचार, बलात्कार, व महंगाई के खिलाफ हमारी नेता प्रियंका गांधी जी के नेतृत्व में सिर्फ कांग्रेस खड़ी नजर आ रही है, अब मुसलमानों ने सपा से पूरी तरह तौबा कर लिया है, कांग्रेस के शासन में मुसलमानों के रोजगार फल फूल रहे थे, जब से गैर कांग्रेसी सरकार सूबे में आई बनारसी साड़ी, कालीन,अंगूठी, चमड़ा, पीतल के उद्योग दम तोड़ने लगे हैं, श्री आलम ने कहा कि कांग्रेस ही मुसलमानों की सच्ची हितैषी है, कश्मीर के अलावा पांच राज्यों में कांग्रेस ने मुस्लिम मुख्यमंत्री दिया, वही आसाम में महिला मुख्यमंत्री सैयदा अनवरा तैमूर को बनाकर कांग्रेस ने मुसलमानों को सम्मान देने का कार्य किया, श्री शाहनवाज आलम ने कहा कि उत्तर प्रदेश प्रियंका गांधी जी के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है, महंगाई अपराध से ऊबी जनता कांग्रेस को सत्ता सौंपने के लिए बेताब है, कार्यक्रम में महानगर कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष मेहंदी हसन आब्दी के नेतृत्व में नवनियुक्त पदाधिकारियों ने शाहनवाज आलम को मोमेंटो देकर सम्मानित किया, वही महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे व प्रदेश महासचिव सरिता पटेल को सम्मानित किया गया,कार्यक्रम में सर्व श्री राघवेंद्र चौबे, सरिता पटेल, फसाहत हुसैन बाबू,शाहिद तौसीफ़, हाजी ओकास अंसारी, हसन मेहंदी, मेहंदी हसन आब्दी,शफ़क़ रिज़वी ,हिफाज़त हुसैन, तौफीक कुरेशी,स्वालेह अंसारी, हाजी मुबीन अंसारी,अशोक सिंह, कमर वसीम, नियाज अहमद, सलमान सुल्तान,वसीमा अंसारी शोएब कादरी, विजय उपाध्याय, सरफराज खान, अशफाक अंसारी, अजीजुर रहमान अंसारी, जुबेर खान, अनवार अहमद,आदिल राईन, मुमताज़ अहमद, हाजी उस्मान अली, मोहम्मद मुस्ताक, जावेद अहमद, अब्दुल करीम,बेलाल अंसारी, शहाबुद्दीन महतो  असलम अंसारी आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष मेहंदी हसन आब्दी व संचालन प्रदेश महासचिव व प्रभारी शाहिद तौसीफ ने व धन्यवाद ज्ञापन प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी ओकास अंसारी ने किया


कोई टिप्पणी नहीं:

Khwaja Garib Nawaz के दर से Ajay Rai का बुलावा

  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिशती ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस क...