बुधवार, 5 जनवरी 2022

सभी की मदद के लिए सदैव तत्पर रहती थी महदेई देवी

वाराणसी (dil india live)।  मुनेश्वर सरदार बालिका विद्यालय के प्रबंधक एवं मशहूर मिठाई व्यवसायी बनवारी लाल यादव की माता महदेई देवी की स्मृति में सरदार पटेल धर्मशाला में एक संगोष्ठी का आयोजन पूर्व पार्षद पन्नालाल यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। संगोष्ठी में मुख्यवक्ता के रूप में सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष आत्माराम यादव ने कह ाकि स्व. महदेई देवी ने एक लम्बे जीवन में गरीबों एवं असहायों एवं दुखियों की सेवा को सर्वोच्य प्राथमिकता देते हुए कुशल गृहणी के साथ ही साथ प्रमुख समाजसेवी का भी रोल अदा किया। ऐसी महान देवी को पुष्प अर्पित कर नमन करत हूं।  संगोष्ठी का संचालन सपा के पूर्व सचिव डा. उमाशंकर यादव तथा धन्यवाद प्रकाश समाजवादी महिल सभा की प्रदेश सचिव उमा देवी ने किया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक हाजी अब्दुल समद अंसारी, पूर्व लोकसभा म्मीदवार शालिनी यादव, रीबू श्रीवास्तव, विष्णु शर्मा, राजकुमार जायसवाल, प्रियांशु यादव, मदन यादव, रेखा पाल, सुमन यादव, पूजा यादव, आरती यादव, अवधेश पाठक, लल्लन यादव, बीबी यादव, मोती यादव, प्रमुख कवि जयशंकर यादव जय, हीरालाल मौर्य, हरिनाथ मास्टर, सुमित्रा नन्दनी, उमाशंकर यादव, आरती यादव, रामजनम टोपीवाले, शिवमूरत यादव, जावेद खां, रामजी कवि, सियाराम यादव, देवेन्द्र पांडेय, बीनू यादव, प्यारे लाल, लालू प्रसाद, शिवराम जायसवाल आदि मौजूद थे। 


कोई टिप्पणी नहीं:

Choti Eid Mubarak... की गूंज से रौशन हुआ हज़रत शाह तैय्यब बनारसी का दर

छोटी ईद की खुशियों में डूबे बनारसी, मेले का उठाया लुत्फ़  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। पूरी दुनिया में छोटी ईद केवल बनारस में ही ...