मंगलवार, 18 जनवरी 2022

कोविड काल में क्लीनिक करेगा जरुरतमंदों का उपचार


वाराणसी 18 जनवरी(dil india live)। साईं वंदना वेलफेयर एंड रूरल डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा चिकित्साकीय क्लीनिक 'रोशनी क्लिनिक एंड चाइल्ड केयर' का उद्घाटन संस्था की संस्थापक वंदना सिंह ने किया। इस क्लीनिक का उद्घाटन संस्था द्वारा कोविड-19 कि तीसरी लहर को देखते हुए किया गया है। ऐसे समय में जब तीसरी लहर अपने उठान पर है। लोग डरे हुए हैं, ऐसे समय में गरीब व जरूरतमंद लोगों का उपचार करना संस्था द्वारा खोली गई इस क्लीनिक का खास मकसद है। यहां डा. यस कुमार लोगों को चिकित्सा सुविधा  देंगे। यह क्लिनिक पहाड़ी गेट बीएलडब्लू में खोला गया है। संस्था की संस्थापक वंदना सिंह ने कहा कि कोई बच्चा या बड़ा उपचार से वंचित ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा। इस मौके पर वंदना सिंह ने डा. यस. कुमार का आभार प्रकट किया और कहा कि इस नेक कार्य के लिए आगे आए हैं उनका हम सब आभार व्यक्त करते हैं। संस्था उपाध्यक्ष अरविंद सिंह ने सभी का स्वागत किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Khwaja Garib Nawaz के दर से Ajay Rai का बुलावा

  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिशती ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस क...