जिले में शनिवार को 36,831 लाभार्थियों को लगा कोविड का टीका
11,061 लोगों को पहली व 24,640 लोगों को लगी दूसरी डोज़
वाराणसी, 22 जनवरी (dil india live)। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देशन में जिले में कोविड-19 टीकाकरण का महा अभियान चरणबद्ध तरीके से चल रहा है। इस क्रम में जनपद में शनिवार को जिले में 36,831 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया। इसमें 3,129 किशोर-किशोरियों का टीकाकरण किया गया। इसके साथ ही 1,130 लोगों ने एहतियाती टीका लगवाया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि शनिवार को जिले के विभिन्न टीकाकरण केन्द्रों पर आयोजित 570 सत्रों में कुल 36,831 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया, जिसमें 11,061 लाभार्थियों को प्रथम डोज तथा 24,640 लाभार्थियों को दूसरी डोज एवं 1,130 लोगों को प्रीकाशनरी डोज़ का टीका लगाया गया। इस क्रम में 15 से 17 वर्ष के 3,129 लाभार्थियों को, 18 से 44 वर्ष के 23,781 लाभार्थियों को, 45 से 59 वर्ष के 5,731 लाभार्थियों एवं 60 वर्ष से ऊपर के 3,021 लाभार्थियों को कोरोना का टीका लगाया गया।
सीएमओ ने बताया कि अभी तक जिले में कुल 51,79,794 कोरोना डोज़ लगाई जा चुकी हैं। इसमें से 29,97,246 (100.9%) पहली डोज़ व 19,75,312 (66.5%) दूसरी डोज़ एवं 15,468 प्रीकॉशनरी डोज़ लगाई जा चुकी हैं। इसके साथ ही अब तक 1,91,768 (74.4%) किशोरों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ वीएस राय ने बताया कि रविवार को जिले में 10 टीकाकरण केंद्रों पर लोगों को कोविड टीका लगाया जाएगा। इसमें समस्त आठों ब्लॉकों के ब्लॉक स्तरीय प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों सहित दो विशेष टीकाकरण केंद्र सिगरा स्टेडियम एवं एलटी कॉलेज में टीकाकरण सत्र चलाये जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिन्होंने पहली डोज़ लगवा ली है वह समय से दूसरी डोज़ भी अवश्य लगवा लें। इसके साथ ही जिन्होंने दोनों डोज़ लगवा ली हैं वह समय से प्रीकॉशनरी डोज़ लगवा लें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें