बुधवार, 12 जनवरी 2022

इस शिक्षिका ने किया बनारस का फिर नाम

ई-सामग्री के विकास कार्यशाला में दिखेगी बनारस की छवि

वाराणसी (dil india live)। काशी विद्यापीठ ब्लॉक वाराणसी की शिक्षिका छवि अग्रवाल ने एक बार फिर जनपद का नाम रोशन किया है। शिक्षा मंत्रालय  वर्ष 2021–22 में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए ई–सामग्री के विकास पर रोल आउट कार्यशाला का आयोजन कर रहा है। उक्त कार्यशाला में उत्तर प्रदेश राज्य सहित 10 अन्य राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों से शिक्षकों को चयनित किया गया है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विशेष योग्यता वाले बच्चों को समावेशी शिक्षा प्रदान करने के लिए e content विकसित करना है। जिससे वे सभी बच्चे मुख्यधारा में शामिल हो सकें तथा उन्हें भविष्य के लिए डिजिटल रूप से सशक्त किया जा सके। इस राष्ट्रीय कार्यक्रम को रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन, एनसीईआरटी, एससीईआरटी, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के समर्थन से शुरू किया गया है। यह कार्यक्रम सरकारी स्कूल के विशेष योग्यता वाले छात्रों (CWSN) के लिए लागू किया जाएगा । इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश से मेंटर एवं कंटेंट डेवलपर के रूप में जनपद काशी विद्यापीठ ब्लाक की प्राथमिक विद्यालय बनपुरवा की शिक्षिका छवि अग्रवाल को तीन अन्य शिक्षकों के साथ नामित किया गया है। 

ज्ञात हो कि शिक्षिका छवि पूर्व में दृष्टिबाधित छात्रों हेतु E-कंटेंट विकसित करने में परियोजना उत्तर प्रदेश के पायलट प्रोजेक्ट भी योगदान दे चुकीं हैं। पुनः इस उपलब्धि की प्राप्ति पर ए. डी. बेसिक अवध किशोर सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह, डायट प्राचार्य उमेश शुक्ल , खंड शिक्षाधिकारी काशी विद्यापीठ ने बधाइयां दी हैं एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

1 टिप्पणी:

Unknown ने कहा…

Desh ko aise teachers ki zarurat h.

आधी रात को गूंजा Happy Christmas, merry Christmas..., कटी केक, गूंजा कैरोल गीत

ओहो प्यारी रात, ओहो न्यारी रात, खुशी की रात आयी... काशी से रोम तक मसीही समुदाय ने की प्रभु यीशु के जन्म की अगवानी   मंगलवार की आधी रात को फि...