मंगलवार, 11 जनवरी 2022

जिले में पहले दिन 917 को लगी एहतियाती डोज़

15 से 18 वर्ष के 19,658 किशोरों को लगा टीका

टीकाकरण अभियान में 39,273 लाभार्थियों को लगा टीका


वाराणसी, 10 जनवरी(dil india live)। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देशन में जिले में कोविड-19 टीकाकरण का महा अभियान चरणबद्ध तरीके से चल रहा है। जनपद में सोमवार से हेल्थ केयर व फ्रंटलाइन वर्कर तथा 60 वर्ष से ऊपर के गंभीर बीमारी से ग्रसित व्यक्तियों को प्रीकाशनरी डोज़ (एहतियाती टीका) लगाने की शुरुआत की गई है। पहले दिन 917 लोगों ने एहतियाती टीका लगवाया। इसके साथ ही 19,658 किशोर-किशोरियों को कोविड का टीका लगाया गया। जिले के करीब 200 से अधिक स्कूलों में किशोरों का टीकाकरण किया गया। 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि सोमवार को जिले में हेल्थ केयर व फ्रंटलाइन वर्कर तथा 60 वर्ष से ऊपर के पूर्व से गंभीर बीमारी से ग्रसित व्यक्तियों को प्रीकाशनरी डोज़ लगाने की शुरुआत की जा चुकी है। दूसरी डोज़ के नौ माह या 39 सप्ताह बाद लगाई जा रही प्रीकाशनरी डोज़ के लिए सभी हेल्थ केयर व फ्रंटलाइन वर्कर बेहद उत्सुक थे और काफी समय से इसका इंतजार कर रहे थे। अब जब उन्हें प्रीकाशनरी डोज़ लग चुकी है, इससे उनकी रोग-प्रतिरोधक क्षमता और बढ़ जाएगी। सीएमओ ने कहा कि प्रत्येक कोविड टीकाकरण केंद्र पर हेल्थ केयर व फ्रंटलाइन वर्कर में उत्साह देखने को मिला। इसके साथ ही स्कूलों के अतिरिक्त अन्य स्थानों पर भी किशोर-किशोरियों में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। 

सीएमओ ने बताया कि सोमवार को विभिन्न केन्द्रों, चैरिटेबल अस्पतालों सहित  511 सत्रों व करीब 200 से अधिक स्कूलों में कुल 39,273 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया, जिसमें 33,381 लाभार्थियों को प्रथम डोज तथा 4,975 लाभार्थियों को दूसरी डोज एवं 917 लोगों को प्रीकाशनरी डोज़ का टीका लगाया गया। इस क्रम में 15 से 18 वर्ष के बीच के 19,658 लाभार्थियों को, 18 से 45 वर्ष तक के बीच के 16,438 लाभार्थियों को, 45 से 60 वर्ष के बीच के 1,503 लाभार्थियों एवं 60 वर्ष से ऊपर के 752 लाभार्थियों को कोरोना का टीका लगाया गया। सीएमओ ने बताया कि अभी तक जिले में कुल 47,41,910 कोरोना डोज़ लगाई जा चुकी हैं। इसमें से 28,79,093 पहली डोज़ और 17,84,240 दूसरी डोज़ लगाई जा चुकी हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

Mahakumbh k खास श्रद्धालुओं को दर्शन और सुरक्षा देगा प्रोटोकॉल कंट्रोल-रूम

ADCP और ACM बने नोडल अफसर फोन ना बंद करने की कर्मचारियों को डीएम ने दी हिदायत Varanasi (dil India live)। महाकुंभ के दौरान वाराणसी आने वाले व...