फ्रन्ट लाइन वर्कर अलका ने लगवाई जिले में पहली “प्रीकाशनरी डोज”
• अधिकतर ने टीका लगवाने के बाद पूरी की अपनी ड्यूटी
• बोले - खुद लगवाया है, दूसरों को भी लगवायेंगे, कोविड को दूर भगायेंगे
वाराणसी, 10 जनवरी(dil india live)। कोविड टीके के एहतियाती डोज को लेकर सोमवार को पहले “फ्रन्ट लाइन वर्कर” व “हेल्थ केयर वर्कर” ने काफी उत्साह दिखाया। कई ने तो ड्यूटी के बीच में ही मौका निकालकर टीका लगवाया और लौटकर पुनः अपनी ड्यूटी पूरी की। टीका लगवाने के बाद वह काफी आश्वस्त नजर आये। बोले - खुद टीका लगवाया है, दूसरे को लगायेंगे और लगवायेंगे, कोरोना को दूर भगायेंगे।
सिगरा स्टेडियम स्थित टीकाकरण केन्द्र पर एहतियाती डोज लगवाने के लिए “फ्रन्ट लाइन वर्कर” समय से पहले ही पहुंच गये थे। वह जल्द से जल्द टीके की एहतियाती डोज लेकर अपनी ड्यूटी पर पहुंचना चाह रहे थे। जिले में टीके की एहतियाती डोज सबसे पहले “फ्रन्ट लाइन वर्कर” अलका पाण्डेय को लगी। सिगरा स्टेडियम केन्द्र में टीका लगवाने के बाद 29 वर्षीया अलका पाण्डेय ने कहा कि वह बेहद खुशकिस्मत हैं जिन्हे यह अवसर मिला। उन्होंने बताया कि मार्च में उन्हें टीके का दूसरा डोज लगा था और जब से उन्होंने सुन रखा था कि “फ्रन्ट लाइन वर्कर” को टीके की एहतियाती डोज भी लगेगी तभी से वह इस अवसर का इंतजार कर रहीं थीं। एहतियाती डोज लग जाने से वह अब और भी सुरक्षित हो गयी हैं। ऐसे में वह अधिक लगन से अपने कर्तव्यों का पालन कर सकेंगी।
यहां एहतियाती डोज लगवाने वालों में जिला क्षय व कुष्ठ रोग अधिकारी डा. राहुल सिंह भी शामिल रहे। एहतियाती डोज लगवाने के बाद उन्होंने कहा कि सभी फ्रन्ट लाइन वर्कर को टीके की एहतियाती डोज जल्द से जल्द लगवा लेनी चाहिए ताकि वह और भी सुरक्षित हो जाएं। एहतियाती डोज लगवाने के फौरन बाद डा. राहुल सिंह पं. दीन दयाल चिकित्सालय पहुंचे और उन्होंने ओपीडी में मरीजों को देखा। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग के जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. वी. एस. राय व वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डा. ए. के. पाण्डेय एवं उनकी टीम को भी प्रीकाशनरी डोज लगायी गई।
श्री शिव प्रसाद गुप्त मण्डलीय चिकित्सालय में फ्रन्ट लाइन वर्कर ने कोविड टीके की एहतियाती डोज काफी उत्साह के साथ लगवाया। यहां सिस्टर कमलावती ने टीके सबसे पहले एहतियाती डोज लगवायी। उन्होंने बताया कि 22 जनवरी 2021 को उन्होंने टीके की पहली डोज लगवाई ही थी। दूसरी डोज उन्हें 18 फरवरी 2021 को लगी थी। एहतियाती डोज का उन्हें इंतजार था। इसके लग जाने से अब वह पहले से अधिक सुरक्षित हो चुकी हैं। उन्होंने कहा - सभी फ्रन्ट लाइन वर्कर को यह एहतियाती डोज लगवानी चाहिए ताकि वह खुद सुरक्षित रहते हुए मरीजों की सेवा कर सकेंगे । एसएसपीजी अस्पताल की सिस्टर रीता सिंह ने भी यहां एहतियाती डोज लगवाया और बोली यह बहुत जरूरी था क्योंकि हम सब खतरों के बीच रहकर मरीजों की सेवा करते हैं । पहले अपने आप को सुरक्षित कर ही हम दूसरों की जान बचा सकते हैं, इसलिए सभी फ्रन्ट लाइन वर्कर को एहतियाती डोज लगवाना चाहिए। एसएसपीजी अस्पताल की सिस्टर माधुरी ने भी टीके की एहतियाती डोज लगवायी और बोली हमने खुद तो टीके की सभी डोज लगवा ली है अब दूसरों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें