गुरुवार, 27 जनवरी 2022

सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा...

कम्पोज़िट विद्यालय खानपुर में गणतंत्र दिवस मनाया गया 



वाराणसी 26 जनवरी(dil india live)। कम्पोज़िट विद्यालय खानपुर विकासखंड चिरईगांव में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ (पंजीकृत 1160) के जिलाध्यक्ष श्री महेंद्र बहादुर सिंह एवं चिरईगांव प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष लाल बहादुर पटेल द्वारा संयुक्त रुप से झंडोत्तोलन का कार्यक्रम संपन्न किया गया ।इस अवसर पर आजादी के लिए अपना तन मन धन न्योछावर करने वाले महान पुरुषों को तथा संविधान का निर्माण किये जाने वाले महान पुरुष बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी के कृतित्व व व्यक्तित्त्व पर चर्चा करते हुए महान पुरुषो  को नमन किया गया तथा उनके रा बताए गए मार्ग  पर चलने का संकल्प लिया गया  उक्त अवसर पर कोविड प्रोटोकॉल का बाकायदा ध्यान रखते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में सर्वश्री इंचार्ज प्रधानाध्यापिका श्रीमती इंदिरा सिंह श्रीमती मालती यादव श्रीमती सुनीता भट्ट श्रीमती नीलिमा प्रभाकर श्रीमती पार्वती राय श्रीमती पूजा तिवारी श्रीमती सरवरी खातून श्रीमती ममता देवी कु0 पूजा सहायिका  पंचायत भवन इत्यादि लोगो ने शिरकत किया।धन्यवाद प्रकाश इंचार्ज प्रधानाध्यापिका श्रीमती इंदिरा सिंह ने किया। अंत मे मिष्ठान वितरण के पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Road accident रोकने के लिए जरूरी है हेलमेट पर लिखा हो Blood Group

जीवन बचाने की इस मुहिम में सभी नागरिकों को आगे आना चाहिए-डॉ.अक्षय बत्रा Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। काशी रक्तदान नेत्रदान कुटुम्...