गुरुवार, 20 जनवरी 2022

लक्ष्य के मुताबिक हर किसी को लगी कोविड टीके की पहली डोज

कोविड की पहली डोज़ का आंकड़ा पहुंचा 100 प्रतिशत

एक साल में 50 लाख से अधिक डोज लग चुकी है टीके की  

जिले में गुरुवार को 43,176 लाभार्थियों को लगा टीका

गुरुवार को 13,136 लोगों को पहली व 28,348 लोगों को लगी दूसरी डोज़

वाराणसी, 20 जनवरी (dil india live) जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देशन में जिले में कोविड-19 टीकाकरण का महा अभियान सफलतापूर्वक चल रहा है। इसी कड़ी में  जनपद कोरोना की पहली डोज़ लगाने में 100 प्रतिशत की उपलब्धि हासिल कर चुका है। कुछ दिवस पूर्व जनपद ने टीके की 50 लाख  डोज़ लगाने की उपलब्धि हासिल की थी। 

इस उपलब्धि के लिए जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों की सराहना की है। उनका कहना है कि लगातार प्रयास कर दूसरी डोज़ की  भी जल्द से जल्द शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल करें। जिलाधिकारी ने  इस बात पर भी ज़ोर दिया है कि 15 से 17 वर्ष के किशोर-किशोरियों के टीकाकरण लक्ष्य को भी जल्द से जल्द हासिल करना है, इसके लिए सभी लोग हरसंभव प्रयास करें |        

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि जिले में गुरुवार को कोरोना की पहली डोज़ का आंकड़ा 100 फीसदी पहुँच चुका है। जनपद में गुरुवार को 43,176 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया। *इसके साथ ही जिले में एक साल में 29,79,345 (100.3%) पहली डोज़ एवं 19,20,499 (64.6%) दूसरी डोज़ लग चुकी है। इस तरह से जिले में टीके की कुल 50,96,707 डोज़ लग चुकी हैं। एक साल में 26,71,064 पुरुषों व 24,12,542 महिलाओं को कोविड टीके की डोज़ लगाई गईं। अब वाराणसी जनपद कोरोना की पहली डोज़ से शत-प्रतिशत प्रतिरक्षित हो चुका है। 

इस उपलब्धि के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों, हेल्थ केयर व फ्रंटलाइन वर्कर सहित अन्य विभागों और संस्थाओं द्वारा दिये गए अहम योगदान की प्रशंसा की और उन्हें धन्यवाद दिया है । इसके साथ ही उन्होने उम्मीद जताई है कि इसी तरह उत्साहपूर्वक कार्य करते हुये टीकाकरण के अन्य लक्ष्य को भी जल्द ही प्राप्त करेंगे। 

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ वीएस राय ने बताया कि गुरुवार को जिले के विभिन्न टीकाकरण केन्द्रों पर आयोजित 596 सत्रों में कुल 43,176 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया, जिसमें 13,136 लाभार्थियों को प्रथम डोज तथा 28,348 लाभार्थियों को दूसरी डोज एवं 1,692 लोगों को प्रीकाशनरी डोज़ का टीका लगाया गया। इस क्रम में 15 से 17 वर्ष के 4,254 लाभार्थियों को, 18 से 44 वर्ष के 27,236 लाभार्थियों को, 45 से 59 वर्ष के 6,459 लाभार्थियों एवं 60 वर्ष से ऊपर के 3,481 लाभार्थियों को कोरोना का टीका लगाया गया।

इसके साथ ही जिले में एक साल में 18 से 44 वर्ष के 31,66,270 व 45 से 59 वर्ष के 10,19,093 एवं 60 वर्ष से ऊपर के लोगों में कुल 5,62,820 कोरोना डोज़ लग चुकी हैं। तीन जनवरी से अब तक 15 से 17 वर्ष के 1,83,810 (71.3%) किशोर-किशोरियों को पहली डोज़ लग चुकी हैं। वहीं 10 जनवरी से अब तक 13,053 प्रीकॉशनरी डोज़ लगाई जा चुकी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

फूलों की खेती और उससे बने उत्पाद आर्थिक दृष्टि से अत्यंत लाभकारी-भक्ति विजय शुक्ला

Sarfaraz Ahmad  Varanasi (dil India live). फूलों की बढ़ती मांग और ग्रामीण किसानों तथा महिलाओं में फूलों की खेती के प्रति रुचि को देखते हुए, ...