रविवार, 9 जनवरी 2022

किशोरों में दिखा गजब का उत्साह, 21,441 को लगा कोविड का टीका

225 स्कूलों के किशोर-किशोरियों को लगा टीका

टीकाकरण अभियान में 34,356 लाभार्थियों ने की सहभागिता



वाराणसी, 9 जनवरी(dil india live)। जिलाधिकारी श्री कौशल राज शर्मा के निर्देशन में जिले में कोविड-19 टीकाकरण का महा अभियान चरणबद्ध तरीके से चल रहा है। जनपद में शनिवार को 15 से 18 वर्ष के बीच के किशोर-किशोरियों में गजब का उत्साह देखने को मिला। शनिवार को जिले में 21,441 किशोर-किशोरियों को कोरोना का टीका लगाया गया। जिले के 225 सरकारी व निजी स्कूलों के जरिये  किशोर-किशोरियों को कोरोना का टीका लगा प्रतिरक्षित किया गया।  

   मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि शनिवार को विभिन्न केन्द्रों, चैरिटेबल अस्पतालों सहित 515 टीकाकरण सत्रों का आयोजन कर 34,356 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया, जिसमें 30,536 लाभार्थियों को प्रथम डोज तथा 3,820 लाभार्थियों को दूसरी डोज का टीका लगाया गया। इस क्रम में 15 से 18 वर्ष के बीच के 21,441 (21.49%) लाभार्थियों को, 18 से 45 वर्ष के बीच के 11,519 लाभार्थियों को, 45 से 60 वर्ष के बीच के 1,002 लाभार्थियों एवं 60 वर्ष से ऊपर के 403 लाभार्थियों को कोरोना का टीका लगाया गया।

     


सीएमओ ने शनिवार को नगर के एनी बेसेंट थियोसोफिकल  उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कमच्छा का निरीक्षण किया। किशोरों के टीकाकरण में प्राचार्य डॉ अंजू राय, अध्यापक चंदन सिंह, सियाराम शुक्ला व मनोज कुमार ने पूर्ण सहयोग किया। इसके साथ ही सीएमओ ने सेंट्रल हिन्दू बॉयज स्कूल कमच्छा का भी निरीक्षण किया। इस दौरान वहां के प्राचार्य डॉ नीरू वहाल और अध्यापक डॉ एसके श्रीवास्तव ने पूर्ण सहयोग किया। निरीक्षण के दौरान सीएमओ के साथ वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ एके पांडेय, अशफाक नगर की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ जैस्मीन व यूनिसेफ से डॉ शाहिद मौजूद रहे। सीएमओ ने बताया कि अभी तक जिले में कुल 46,95,405 कोरोना डोज़ लगाई जा चुकी हैं। इसमें से 28,62,728 (96.58%) पहली डोज़ और 17,77,268 (60%) दूसरी डोज़ लगाई जा चुकी हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

आधी रात को गूंजा Happy Christmas, merry Christmas..., कटी केक, गूंजा कैरोल गीत

ओहो प्यारी रात, ओहो न्यारी रात, खुशी की रात आयी... काशी से रोम तक मसीही समुदाय ने की प्रभु यीशु के जन्म की अगवानी   मंगलवार की आधी रात को फि...