शुक्रवार, 21 जनवरी 2022

संभावना कला मंच के इस चित्रकार को जानिये क्या मिला एवार्ड



राजीव "स्टार गोल्डेन अवार्ड-2021" से सम्मानित

गाज़ीपुर 21 जनवरी (dil india live)। सम्भावना कला मंच के ख्यातिलब्ध चित्रकार व एम.जे.आर.पी. पब्लिक स्कूल, गाज़ीपुर के कला शिक्षक राजीव कुमार गुप्ता को कला के क्षेत्र में विशेष योगदान व उपलब्धियों के लिए 'सुमन आर्ट थियेटर सोसायटी, हैदराबाद' के द्वारा "स्टार गोल्डन अवार्ड-2021" से पुरस्कृत किया गया है। इसमें राजीव को गोल्डेन स्टार ट्रॉफी व सम्मान पत्र देकर पुरस्कृत किया गया है। सु मन आर्ट थियेटर की तरफ से बीते 15 अगस्त 2021 को कला का अमृत महोत्सव के तहत पूरे भारतवर्ष से ललित कला के सभी क्षेत्र से कलाकारों का पोर्टफोलियो आमंत्रित किया गया था। इस अमृत महोत्सव में राजीव गुप्ता की भी पोर्टफोलियो चयनित हुई जिसमें कला के क्षेत्र में विशेष योगदान व उपलब्धियों पर राजीव को यह पुरस्कार मिला है। यह पुरस्कार भारतीय डाक द्वारा कल ही मिला है। राजीव कुमार गुप्ता ने इस पुरस्कार का श्रेय अपने गुरुजनों के कुशल मार्गदर्शन को दिया जिसकी वजह से आज ये इन उपलब्धियों को हासिल कर पा रहे हैं। इस पुरस्कार को राजीव गुप्ता अपने कला गुरु डॉ. राज कुमार सिंह के हाथों प्राप्त कर खुशी जाहिर की है। इनके इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए प्रख्यात चित्रकार व कला गुरु डॉ. राज कुमार सिंह का कहना है कि सम्भावना कला मंच के कलाकार आज पूरे विश्व में अपनी कला के जनपक्षीय रुप को विस्तारित कर रहे हैं। राजीव ने अपनी कला के साथ साथ नवकलाकारों को भी प्रशिक्षित कर रहे हैं जिससे कला के प्रति आम जन में धारणा बदली है। राजीव कुमार गुप्ता अपनी कलाकृति व अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड व इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज करा चुके हैं। 
इससे पहले भी इनको राजा रवि वर्मा पुरस्कार, इंटरनेशनल आइकॉन अवॉर्ड, रिसर्च एक्सीलेंस अवॉर्ड, रेड डायमंड एचीवर अवॉर्ड, कलारत्नम पुरस्कार आदि प्राप्त हो चुका है व इनके चित्र देश, विदेश के कई जगहों पर प्रदर्शित हो चुकी है। इनके इस उपलब्धि पर एम.जे.आर.पी. स्कूल के चेयरमैन व पूर्व सांसद जगदीश कुशवाहा, प्रबंधक राजेश कुशवाहा, पूर्व ब्लाक प्रमुख रामायण सिंह यादव, सूर्यनाथ पाण्डेय, दिनेश वर्मा, राम जी गिरी, साहित्य चेतना समाज के संस्थापक अमर नाथ तिवारी 'अमर', सम्भावना के संरक्षक आलोक श्रीवास्तव, प्रभाकर त्रिपाठी, आनन्दी त्रिपाठी, गोपाल जी यादव, राजेश गुप्ता, 'पवनसुत' विशाल गुप्ता, संदीप गुप्ता 'दीपू', सभासद संगीता गुप्ता, पंकज शर्मा, सुधीर सिंह आदि क्षेत्र वासियों ने बधाई व शुभकामनाएं दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Khwaja Garib Nawaz के दर से Ajay Rai का बुलावा

  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिशती ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस क...