वाराणसी 15 जनवरी(dil india live)। राज गुरु मठ वाराणसी में दंडी स्वामी विमलानंद सरस्वती जी महाराज के जन्म शताब्दी समारोह का आयोजन किया गया।उत्तर प्रदेश एवं बिहार, दिल्ली, उत्तराखण्ड, मध्यप्रदेश, गुजरात, राजस्थान के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।वाराणसी से विधायक रोहनिया सुरेंद्र सिंह, विधायक कैंट सौरभ श्रीवास्तव, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय व अन्य राजनेता आदि ने हवन पूजन प्रीतिभोज (दही चूड़ा) भी एवं चिंतन सभा में भाग लिया। इस पुण्य तिथि पर आयोजित भोजपुरी कवि सम्मेलन जिसके मुख्य आयोजन कर्ता किंनवार वंश के युवा दिनकर संजीव कुमार त्यागी थे, उनके नेतृत्व में पुर्वांचल के कवियों ने आध्यत्म साहित्य में अपनी संगीतमयी प्रस्तुति से रस एवं माधुर्य की त्रिवेणी बहा दी। गाज़ीपुर के वरिष्ठ पत्रकार हिमांशु राय समेत कई प्रतिभाओ का उत्कृष्ट योगदान देने के लिए मंच द्वारा संम्मानित भी किया गया।
शनिवार, 15 जनवरी 2022
स्वामी विमलानंद सरस्वती जन्म शताब्दी समारोह का आयोजन
वाराणसी 15 जनवरी(dil india live)। राज गुरु मठ वाराणसी में दंडी स्वामी विमलानंद सरस्वती जी महाराज के जन्म शताब्दी समारोह का आयोजन किया गया।उत्तर प्रदेश एवं बिहार, दिल्ली, उत्तराखण्ड, मध्यप्रदेश, गुजरात, राजस्थान के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।वाराणसी से विधायक रोहनिया सुरेंद्र सिंह, विधायक कैंट सौरभ श्रीवास्तव, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय व अन्य राजनेता आदि ने हवन पूजन प्रीतिभोज (दही चूड़ा) भी एवं चिंतन सभा में भाग लिया। इस पुण्य तिथि पर आयोजित भोजपुरी कवि सम्मेलन जिसके मुख्य आयोजन कर्ता किंनवार वंश के युवा दिनकर संजीव कुमार त्यागी थे, उनके नेतृत्व में पुर्वांचल के कवियों ने आध्यत्म साहित्य में अपनी संगीतमयी प्रस्तुति से रस एवं माधुर्य की त्रिवेणी बहा दी। गाज़ीपुर के वरिष्ठ पत्रकार हिमांशु राय समेत कई प्रतिभाओ का उत्कृष्ट योगदान देने के लिए मंच द्वारा संम्मानित भी किया गया।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Khwaja Garib Nawaz के दर से Ajay Rai का बुलावा
Mohd Rizwan Varanasi (dil India live)। हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिशती ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस क...
-
मुकम्मल की कुरान तो हाफिज साहेब को मिला इनाम में Varanasi (dil India live). अमूमन मस्जिदों में मुक़द्दस रमजान की खास नमाज़ तरावीह मुकम्मल कर...
-
कामिल व फाज़िल मदरसा छात्रों को ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती विश्वविद्यालय से सम्बद्ध किया जाए-हाजी दीवान साहेब ज़मा - मदरसा नियमावली से अगे बढ...
-
सुल्तान ने 275 लोगों का किया स्वास्थ्य परीक्षण निःशुल्क दवा वितरित की गई व 25 गुमशुदा बच्चों को अभिभावकों से मिलाया गया Varanasi (dil India...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें