बुधवार, 5 जनवरी 2022

इन सपाजनों का हुआ स्वागत


गाजीपुर 05 जनवरी(dil india live) । सपा के पार्टी कार्यालय समता भवन पर समाजवादी युवजन सभा के नव मनोनीत प्रदेश सचिव भगवान यादव, समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव एम एच खान और समाजवादी महिला सभा के नवनियुक्त नगर सचिव प्रज्ञा सिंह नाज़नीन खातून का जिला अध्यक्ष रामधारी यादव के नेतृत्व में स्वागत किया गया। इस मौके पर विधायक डॉ वीरेंद्र यादव ने 9 मनोनीत पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि भगवान यादव जी और एमएच खान साहब तथा महिला सभा के नगर सचिव प्रज्ञा सिंह और नाज़नीन खातून के मनोनयन से कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ा है उनके अंदर एक नए उत्साह और ऊर्जा का संचार हुआ है हमें उम्मीद है कि जिस भरोसे और विश्वास के साथ पार्टी ने जिम्मेदारी सौंपी है उस भरोसे और विश्वास पर शत-प्रतिशत खरा उतरते हुए ईमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्य का निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश पर हुकूमत करने भाजपा सरकार का जुल्मों सितम काफी बढ़ गया है उनकी तानाशाही बढ़ती जा रही है वह लगातार लोकतंत्र का गला घोट रही है उन्होंने कहा कि आए दिन समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को फर्जी मुकदमें में फंसाने काम किया जा रहा है समाजवादी पार्टी का संघर्ष का इतिहास रहा है इस देश में जब जब किसी तानाशाह ने सर उठाने का काम किया है समाजवादियों ने अपने संघर्ष की बदौलत उनका फल कुचलने का काम किया है। इस स्वागत समारोह में मुख्य रुप से पूर्व जिला अध्यक्ष डॉक्टर ननकू यादव, निजामुद्दीन खान, अशोक कुमार बिंद, आत्मा यादव ,अरुण कुमार श्रीवास्तव ,रामबचन यादव ,दिनेश यादव , तहसील, राजेंद्र यादव नफीसा बेगम, प्रदीप राजभर ,राकेश यादव संतोष यादव ,रीना यादव गुड्डू यादव ,बैजू यादव शैलेश यादव सदानंद कनौजिया ,रामाशीष यादव ,ओम प्रकाश यादव ज्ञासुद्दीन भाई, प्रेम नारायण आदि उपस्थित थे कार्यक्रम संचालन उपाध्यक्ष कन्हैया लाल विश्वकर्मा ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Private School को जाओ भूल, सभी चलो सरकारी स्कूल

स्कूल चलो जागरूकता अभियान रैली निकाली गई Varanasi (dil India live)। चिरईगांव ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय गौराकला से सोमवार को प्रधानाध्यापिक...