रविवार, 23 जनवरी 2022

निःशुल्क किया मोतियाबिंद का आपरेशन

रोगी की सेवा भगवान की सेवा

वाराणसी 23 जनवरी(dil india live)। कहा जाता है कि रोगी की सेवा ही भगवान की सेवा है। इसे ही जिन्दगी का मूलमंत्र मानकर डा. अनुराग टंडन लम्बे समय से मरीजों की सेवा में लगे हुए हैं। यही वजह है कि रविवार को मौसम खराब होने के बावजूद भी पंजाबी अस्पताल  सलारपुर मे सैकड़ो की संख्या में मरीज़ों को दवा व चश्मा  के साथ 12 लोगो का नि:शुल्क मोतियाबिन्द का आपरेशन अत्याधुनिक विधि से सफलतापूर्वक  सम्पन्न हुआ। इस कार्य में डा. अनुराग टंडन और उनके सहयोगी डाक्टर प्रियंका सेठ व सत्यनारायण आदि शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Vasant Kanya महाविद्यालय में शुरू हुआ कंठ संस्कार Workshop

संगीत विषय के पहले एक कला है जिसका उद्देश्य कलाकार बनाना ही नहीं, वरन अच्छा मानव बनाना है संगीत से ही नैतिक और सांस्कृतिक मूल्यों का पोषण सं...