शुक्रवार, 21 जनवरी 2022

आप के सांसद संजय सिंह ने जारी किया तीसरी सूची

सेवापुरी से कैलाश पटेल को मिला टिकट


वाराणसी 21 जनवरी(dil india live) आम आदमी पार्टी के उत्तर-प्रदेश प्रभारी व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने आज 33 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की। सुयोग्य और शिक्षित को वरीयता दी गयी हैं।

आप के प्रदेश प्रवक्ता मुकेश सिंह ने बताया कि इसके पूर्व दो लिस्ट के माध्यम से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी के लिये 170 नाम जारी कर दियें गयें थे और आज तीसरी लिस्ट में 33 उम्मीदवारों की सूची जारी की गयी, इस अब तक 203 प्रत्याशियों के नाम घोषित किये जा चुके हैं। जल्दी ही शेष 200 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जायेंगी। आज के लिस्ट में वाराणसी के सेवापुरी सीट से आप के जिलाध्यक्ष कैलाश पटेल जी को टिकट दिया गया हैं। इस प्रकार अबतक वाराणसी में 05 प्रत्याशियों को टिकट दिया गया हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

Vasant Kanya महाविद्यालय में शुरू हुआ कंठ संस्कार Workshop

संगीत विषय के पहले एक कला है जिसका उद्देश्य कलाकार बनाना ही नहीं, वरन अच्छा मानव बनाना है संगीत से ही नैतिक और सांस्कृतिक मूल्यों का पोषण सं...