बुधवार, 27 अगस्त 2025

Politics : BSP leader Mayawati ने चौथी बार Ravi Kumar advocate पर जताया भरोसा

रवि कुमार फ़िर बने बहुजन समाज पार्टी वाराणसी के जिलाध्यक्ष 

Varanasi (dil India live). बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती के निर्देशानुसार बसपा के कर्मठ ईमानदार कार्यकर्ता एडवोकेट रवि कुमार की मेहनत और कर्मठता व त्रिस्तरीय चुनाव व 2027 विधानसभा आम चुनाव को देखते हुए रवि कुमार एडवोकेट को चौथी बार जिला अध्यक्ष वाराणसी जनपद का दायित्व सौंपा गया है। रवि कुमार एडवोकेट ने कहा कि मुझे चौथी बार वाराणसी जनपद का जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर बहन जी का बहुत-बहुत आभार प्रकट करता हूं। बहन जी ने जो दायित्व दिया है उसे पूरी निष्ठा ईमानदारी व लगन से निर्वहन करुंगा और पार्टी को ऊंचाइयों पर ले जाने का पूरा प्रयास करूंगा। 



रवि कुमार एडवोकेट को वाराणसी जिला अध्यक्ष बनने पर वाराणसी जनपद के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर। युवा जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल माला पहनकर खुशी जाहिर की। रवि कुमार ने कहा कि वर्तमान दौर बहुजन समाज के लिए संघर्ष का दौर है। सभी दलितों, अल्पसंख्यकों व पिछड़ों को आरक्षण और बाबा साहेब द्वारा बनाया गया आरक्षण बचाने के लिए एक प्लेटफार्म पर आना होगा।

UP K Varanasi Main हुआ कवि सम्मेलन व सम्मान

भैया जी बनारसी की याद में जकप ने किया समाजिक कार्यकर्ताओं का सम्मान

F. Faruqui Babu 

Varanasi (dil india live). जनकल्याण परिषद् उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में साहित्यकार, सम्पादक, लेखक रहे स्व. मोहन लाल गुप्त उर्फ भैया जी बनारसी की पुण्य तिथि के उपलक्ष्य में कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन अन्नपूर्णा सभागार राम कटोरा वाराणसी में किया गया। इसमें नगर के कवियों ने काव्य पाठ कर अपनी श्रद्धांजलि उन्हें अर्पित की और उपस्थित लोगों ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला।

     



 संस्था के प्रदेश अध्यक्ष गंगा सहाय पाण्डेय ने सावन मेले में सहायता शिविर का आयोजन करने वाली संस्था अपराध निरोधक समिति के जिला सचिव एवं जेल पर्यवेक्षक राजेश कुमार सिंह के साथ निम्न लिखित सदस्यों व पदाधिकारियों को जिसमें प्रमुख रूप से -विपिन चन्द्र पाण्डेय, राणा शेरू सिंह, दशरथ पवार, करना सिंह, संतोष मिश्रा, दिलीप कुमार पाण्डेय, बेलाल अहमद, मकसूद आलम, पल्लवी मौर्या, कुसुम सिंह, कृष्ण मोहन शुक्ला, गुरु प्रसाद समेत सत्ताइस लोगों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

इन कवियों ने किया काव्यपाठ

कुमार महेन्द्र, आनन्द कृष्ण मासूम, रामानंद दीक्षित, भुलक्कड़ बनारसी, विजय चन्द्र त्रिपाठी, सिद्धनाथ शर्मा सिद्ध, डा. पुष्पेन्द्र अस्थाना, रजनीकांत त्रिपाठी, डा. सुशील पांडेय, अनपढ़, आलिया प्रधान, एस. पी. श्रीवास्तव , डा. अंजनी कुमार मिश्रा , शमशुल आरफीन, मनोज कुमार त्रिपाठी।

कार्यक्रम का सफल संचालन सिद्धनाथ शर्मा ने व धन्यवाद ज्ञापन डा. अंजनी कुमार मिश्रा ने किया।



मंगलवार, 26 अगस्त 2025

Jain Community: Varanasi Main पर्यूषण पर्व पर बंद रहेगी मीट की दुकानें

28 अगस्त को है पर्यूषण पर्व, पशुवधशालाओं पर लटकेगा ताला 

Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live)। पर्यूषण पर्व के अवसर पर वृहस्पतिवार को नगर निगम ने पशु वधशालाओं सहित मीट, मुर्गा, मछली की दुकानों को बंद रखने का निर्देश दिया है। वृहस्पतिवार 28 अगस्त को नगर निगम सीमान्तर्गत पशुवधशालाओं सहित मीट, मुर्गा, मछली की सभी दुकानें पूर्णतया बन्द रहेगीं। नगर विकास विभाग, उ0प्र0 शासन के द्वारा जारी आदेश के अनुसार प्रदेश में महापुरूषों एवं अहिंसा के सिद्धान्त का प्रतिपादन करने वाले विभिन्न युग पुरुष के जन्म / दिवसों एवं धार्मिक पर्वाे को अहिंसा दिवस के रूप में मनाये जाने के उद्देश्य से समस्त स्थानीय निकायों में स्थित पशुवधशालाओं एवं गोश्त की दुकानों को बन्द करने के निर्देश दिये गये हैं। उक्त आदेश के क्रम में नगर आयुक्त अक्षत वर्मा द्वारा पशु कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया है कि नगर निगम सीमान्तर्गत सभी इस प्रकार की दुकानों को बन्द रखने के लिए कड़ाई के साथ अनुपालन सुनिश्चित कराया जाये।

UP K Varanasi Main 272 वें दिन भी बिजलीकर्मियो ने निजीकरण का किया पुरजोर विरोध

निजीकरण की प्रक्रिया पर संघर्ष समिति ने उठाये फिर सवाल  

सरकार निजी घरानों को आर्थिक सहयोग देती रहेगी तो जनता पर यह भार क्यों?


Sarfaraz Ahmad 

Varanasi (dil India live)। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, उत्तर प्रदेश के बैनर तले  बिजली के निजीकरण के विरोध में चल रहे आंदोलन के 272 दिन पूरे हो जाने पर आज भी समस्त जनपदों और परियोजनाओं की भांति बनारस के बिजली कर्मियों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन जारी रखा।

    वक्ताओ ने पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण की सारी प्रक्रिया पर सवाल उठाया है। संघर्ष समिति ने कहा है कि स्टैण्डर्ड बिडिंग डॉक्यूमेंट के अनुसार निजीकरण के बाद भी सरकार निजी घरानों को  आर्थिक सहयोग देती रहेगी तो निजीकरण से क्या लाभ होने जा रहा है?

       


 विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, उत्तर प्रदेश के केन्द्रीय पदाधिकारियों ने आज यहां बताया कि भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय द्वारा सितंबर 2020 में जारी ड्राफ्ट स्टैंडर्ड बिडिंग डॉक्यूमेंट की धारा 2.2 (बी) में लिखा है कि जिस विद्युत वितरण निगम का निजीकरण किया जा रहा है अगर वहां औसत बिजली विक्रय मूल्य और औसत राजस्व वसूली में अधिक अन्तर है तो निजीकरण के बाद सरकार निजी विद्युत कम्पनी को सब्सिडाइज्ड रेट  पर बिजली आपूर्ति तब तक सुनिश्चित करेगी जब तक निजी कम्पनी मुनाफे में नहीं आ जाती। 

         संघर्ष समिति ने कहा कि बिडिंग डॉक्यूमेंट की उक्त धारा के अनुसार सरकार को यह  स्पष्ट करना चाहिए  कि निजी कम्पनी को सब्सिडाइज्ड रेट पर सरकार कितने वर्ष बिजली आपूर्ति कराएगी और इसके लिए सरकार को कितने अरब रुपए की धनराशि खर्च करनी पड़ेगी। संघर्ष समिति ने कहा कि उत्तर प्रदेश के सरकारी विद्युत वितरण निगमों के घाटे का सबसे बड़ा कारण बहुत महंगी दरों पर निजी विद्युत उत्पादन घरों से बिजली खरीद के करार है। ऐसे बिजली क्रय करार भी हैं जिनसे बिना बिजली खरीदे प्रति वर्ष 6761 करोड रुपए फिक्स चार्ज देना पड़ रहा है। 

         


संघर्ष समिति ने कहा कि निजीकरण के ड्राफ्ट स्टैंडर्ड बिडिंग डॉक्यूमेंट के अनुसार सरकार निजीकरण के बाद निजी घरानों को महंगे पावर परचेज एग्रीमेंट के एवज में सब्सिडाइज्ड बल्क पावर सप्लाई करेगी और इसका खर्चा सरकार उठायेगी। संघर्ष समिति ने कहा कि सरकार को यह स्पष्ट करना चाहिए कि सब्सिडाइज्ड बल्क सप्लाई का प्रतिवर्ष कितना खर्चा आएगा और यह कितने वर्ष तक जारी रखा जाएगा।  

      संघर्ष समिति ने कहा कि इसके अलावा स्टैंडर्ड बिडिंग डॉक्यूमेंट की धारा 1.1 (ई) के अनुसार निजी कंपनियों को क्लीन बैलेंस शीट दी जाएगी और घाटे तथा देनदारियों का सारा उत्तरदायित्व भी सरकार का होगा।

     


 संघर्ष समिति ने कहा कि बिडिंग डॉक्यूमेंट की धारा 1.1 (एफ)  के अनुसार सरकार 05 से 07 वर्ष तक या और अधिक समय तक निजी घरानों को वित्तीय सहायता भी सरकार  देगी  और यह सहायता तब तक देती रहेगी जब तक निजी कंपनियां आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर न हो जाए और मुनाफा न कमाने लगे। संघर्ष समिति ने कहा कि बिडिंग डॉक्यूमेंट के अनुसार 42 जनपदों की सारी जमीन मात्र ₹1 प्रतिवर्ष की लीज पर दी जाएगी। वाराणसी, आगरा, गोरखपुर, प्रयागराज, कानपुर और अन्य स्थानों पर जिनका निजीकरण किया जा रहा है जमीन बेहद कीमती है उसे मात्र 01रुपए की लीज पर दिए दिया जाना कौन सा रिफॉर्म है? संघर्ष समिति ने कहा कि यदि यही सब करना है तो सरकारी क्षेत्र के विद्युत वितरण निगमों को लगातार सुधार के बाद कौड़ियों के मोल बेचने की जरूरत क्या है ?

सभा को ई. राजेन्द्र सिंह, जिउतलाल, ई. नीरज बिंद, कृष्णा सिंह, चन्द्रभान कुमार, रमाकांत पटेल, बंशीलाल, एस.के. सरोज, योगेंद्र कुमार, सुशांत सिंह, गुलजार, रंजीत कुमार, नन्हे सिंह, पंकज यादव, बृजेश यादव, राजेश सिंह, अंकुर पाण्डेय आदि ने किया।

UP K Varanasi Main मशहूर शायर नसीर बनारसी की पत्नी का निधन

आज शाम असर की नमाज के बाद होंगी सुपुर्द-ए-खाक 


F. Faruqui Babu 

Varanasi (dil India live). मशहूर शायर व दूरसंचार विभाग में लेखाधिकारी रहे मोहम्मद नसरुल्लाह (नसीर बनारसी) की शरीके हयात (धर्म पत्नी) हसीना बेगम का आज लंबी बीमारी के बाद भोर में इंतकाल हो गया। ककरमत्ता कब्रिस्तान में असर की नमाज के बाद उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। 60 वर्षीय मरहूम हसीना बेगम अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गयी हैं। उनके निधन की खबर से लोगों में शोक और अफसोस की लहर दौड़ गई। ककरमत्ता सिथत आवास पर अजीजों, रिश्तेदारों का हुजूम उमड़ पड़ा।

सोमवार, 25 अगस्त 2025

UP K Varanasi धर्मप्रान्त Main मनाया गया Bishop's Day

वाराणसी धर्मप्रांत के तीसरे धर्माध्यक्ष बने थे बिशप यूजीन 

Varanasi (dil India live)। 30 मई 2015 को विश्व मसीह समुदाय के बीच रोम से पूर्व पोप फ्रांसिस ने बनारस के बिशप के रूप में फादर यूजीन के नाम का ऐलान किया था। उनके ऐलान के बाद वो फादर यूजीन से बिशप यूजीन बन गये और 24 अगस्त को वो वाराणसी धर्मप्रांत के तीसरे धर्माध्यक्ष के रूप में इस पद पर आसिन हुए थे। उनके विशप बनाये जाने की वर्षगांठ पर बधाई देने वालों का बिशप हाउस में तांता लगा हुआ था। इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि शांति के लिए काम करे और बेसहारों की मदद करें, यही प्रभु यीशु का दुनिया के लिए पैग़ाम था, अगर हम यीशु के पदचिन्हों पर चलें तो दुनिया में शांति फैल सकती है।

 धर्मप्रांत के तीसरे बिशप की वर्षगांठ 

गौरतलब हो कि 31 जुलाई 1958 को नागरकोल तमिलनाडु में जन्में बिशप यूजीन जोसफ की शुरुआती शिक्षा करमेल स्कूल नागरकोल से हुई। स्कूली शिक्षा के बाद उन्होंने सेंट तेरेसा माझ्नर सेमिनरी, अजमेर में अध्ययन किया और फिर सेंट चार्ल्स सेमिनरी नागपुर और 10 अप्रैल 1985 को वाराणसी सूबे के पुजारी के रुप में उनकी नियुक्ति की गयी। वाराणसी प्रांत के एक पुजारी के रूप में उन्हें सेंट थामस पैरिश, शाहगंज और सेंट थामस इंटर कालेज में सहायक पल्ली पुरोहित का जिम्मा मिला। सेंट जांस इंटर कालेज के प्रधानाचार्य, लुर्डेस पैरिश गाजीपुर के डीन का पद और पुरोहित वने। ऐसे ही विभिन्न पदों पर रहने के वाद दिसंबर 2013 को विशप राफी मंजली के इलाहावाद तवादला होने पर दिसंबर 2013 में वो बनारस धर्मप्रांत के प्रशासक चुने गये। तब से 30 मई 2015 को उन्हें बिशप बनाये जाने का ऐलान हुआ और 24 अगस्त को फादर यूज़ीन बिशप बनाये गये।

Varanasi K DAV PG College Main पूर्व प्रबंधक स्व. पीएन सिंह यादव की 21वीं पुण्यतिथि पर संगोष्ठी

सबको मिले समान अवसर, यही वास्तविक सामाजिक न्याय-डॉ. नीलकण्ठ तिवारी

Varanasi (dil India live). सोमवार को डीएवी पीजी कॉलेज में सामाजिक न्याय के पुरोधा एवं पूर्व प्रबंधक स्व. पीएन सिंह यादव की 21 वीं पुण्यतिथि पर आयोजित ’सामाजिक न्याय और समावेशी नीतियों की अवधारणा’ विषयक संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि शहर दक्षिणी के विधायक डा. नीलकण्ठ तिवारी ने कहा कि स्व. पीएन सिंह यादव का सामाजिक न्याय सबके उत्थान के लिए रहा, सबको एक समान अवसर मिले यही असली सामाजिक न्याय है। व्यक्ति के विकास की अवधारणा से ही से परिवार का, समाज का और देश का विकास संभव हो सकता है।

      विशिष्ट वक्तव्य देते हुए महाविद्यालय के प्रबंधक अजीत कुमार सिंह यादव ने कहा कि स्व. बाबू जी की सामाजिक न्याय की लड़ाई तभी सफल मानी जायेगी जब जातिगत भावना से परे सबको एक साथ जोड़ कर रखा जाए। खासतौर से शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने की जरूरत है जिससे की हर वर्ग के निम्नतम स्तर के लोगों को भी अच्छी शिक्षा प्राप्त हो, यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। अध्यक्षता करते हुए कार्यवाहक प्राचार्य प्रो.मिश्रीलाल ने कहा कि कुछ लोग अपने लोक कल्याणकारी कार्यों के लिए सदा सदा के लिए अमर हो जाते है, स्व.पीएन सिंह यादव सबको साथ लेकर चलने वाले व्यक्तित्व के महापुरुष थे।



इससे पूर्व अतिथियों ने स्व. पीएन सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर संवेदना प्रकट की। पाणिनि कन्या की छात्राओं ने वेद पाठ किया। विषय स्थापना आइक्यूएसी की समन्वयक डॉ. पारुल जैन, संचालन डॉ. दीपक कुमार शर्मा एवं धन्यवाद ज्ञापन उपाचार्य प्रो. संगीता जैन ने दिया। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में मुख्य रूप से कॉलेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष रतनलाल, पाणिनी कन्या महाविद्यालय की उपाचार्य डॉ. प्रीति विमर्शिनी, चीफ प्रॉक्टर डॉ. संजय कुमार सिंह, प्रो. ऋचारानी यादव, प्रो.प्रशांत कश्यप, प्रो. विजयनाथ दुबे, प्रो. मीनू लाकड़ा सहित समस्त विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक,कर्मचारी एवं छात्र छात्राएं शामिल रहे।

डीएवी में हुआ मेधावियों का सम्मान

वाराणसी, के नरहरपुरा, औसानगंज स्थित डीएवी इण्टर कॉलेज में सोमवार को कॉलेज के पूर्व प्रबन्धक रहे सामाजिक न्याय के महान योद्धा स्व. पी.एन. सिंह यादव की 21 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि ख्यात चिकित्सक डॉ. प्रदीप चौरसिया, प्रबन्धक अजीत कुमार सिंह यादव, कोषाध्यक्ष हरिबंश सिंह, पाणिनी कन्या महाविद्यालय की उपाचार्य डॉ. प्रीति विमर्शिनी, नित्यानन्द वेद महाविद्यालय के प्राचार्य रामानन्द तिवारी ने कॉलेज के एक दर्जन प्रतिभावान छात्रों को पुरस्कृत किया। पुरस्कार स्वरूप उन्हें स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र, पुस्तक एवं नकद पुरस्कार दिया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. प्रदीप चौरसिया ने विद्यार्थियों को शिक्षा के महत्व को समझाया और कहा कि यदि किसी के अन्दर योग्यता है तो अभाव में भी वह निखर आयेगा। उन्होंने शिक्षा में नवाचार को बढ़ावा देने का सुझाव दिया। इस मौके पर मुख्य रूप से नरेन्द्र कुमार सिंह, कार्यवाहक प्रधानाचार्य अरूण कुमार सहित समस्त अध्यापक, कर्मचारीगण एवं छात्र छात्राएॅ उपस्थित रहे। संचालन पंच बहादुर सिंह ने किया।