पादरी आदित्य कुमार सेंट पाल चर्च के फिर पुरोहित
Varanasi (dil India live).02.11.2023. डायोसिस ऑफ लखनऊ (सीएनआई) से पीटर बलदेव के कार्यकाल में बर्खास्त सेंट पॉल चर्च, सिगरा वाराणसी के पादरी आदित्य कुमार ठाकुर समेत पादरी वेबस्टर जेम्स तथा पादरी प्रवीन सॉस को बिशप मॉरिस एडगर दान ने नियुक्ति पत्र देते हुए बहाल कर दिया। इनकी बहाली से वाराणसी के मसीही समुदाय में हर्ष व्याप्त हो गया है। बहाली पर पादरियों ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि बिशप मोरिस दान के नेतृत्व में डायोसिस ऑफ लखनऊ एक बार फिर अपने अस्तित्व में आ चुका है तथा लगातार नई उपलब्धियां हासिल कर रहा है। बहाल किए गए पादरियों द्वारा बताया गया कि पूर्व प्रबंधन के कार्यकाल में पादरियों, शिक्षकों तथा कर्मचारियों के साथ अन्याय हो रहा था तथा न्याय के लिए सुनवाई कहीं नहीं थी, यहां तक कि कुछ का उत्पीड़न कर उनसे जबरन इस्तीफे भी लिखवाये जा रहे थे। इन सब के बाद भी बिशप मोरिस एडगर दान ने सभी से वादा किया कि जब वह पुनः बिशप पद पर नियुक्त होंगे तो बर्खास्त लोगों को बहाल करेंगे। तीन पादरी को बिशप मोरिस एडगर दान ने किया बहाल किए जाने को डायोसिस के मीडिया प्रभारी सुनील कुमार वर्मा ने न्यायप्रिय कार्यवाही बताया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें