रविवार, 19 नवंबर 2023

Guru Nanak Dev के आगमन की खुशी में झूमी काशी

नानक आया, नानक आया, कल तारण गुरू नानक आया... 




Varanasi (dil India live).19.11.2023. सिखों के पहले पातशाह श्री गुरूनानक देव महाराज के 554 वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में रविवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गयी। धन्य-धन्य श्री गुरुनानक देव महाराज का 554 वां पावन प्रकाश उत्सव 27 नवंबर को पूरे हर्षोल्लास के साथ गुरुद्वारा गुरूबाग में मनाया जायेगा। उनके आगमन के उपलक्ष्य में  रविवार को दोपहर 12:30 बजे एक विशाल धार्मिक शोभायात्रा गुरूद्वारा गुरुबाग से जुग जुग अटल श्री गुरुग्रन्थ साहिब एवं पंज प्यारे की अगुवाई में निकाली गयी। शोभायात्रा में राखी जत्थे,

सतिगुर नानक प्रगटिआ मिटी धुन्ध जग चानण होआ...व, नानक आया नानक आया. कल तारण गुरू नानक आया...।

शोभायात्रा लक्सा, गिरजाघर चौराहा, नई सडक, चेतगंज, लहुराबीर मलदहिया, लाजपत नगर, नानक नगर, शास्त्री नगर, अशोक नगर, गाँधी नगर, सिगरा चौराहा, रथयात्रा होते हुए शाम में वापस गुरुद्वारा गुरूबाग पहुंची। इस मौके पर लक्सा, नई सड़क, हथुआ मार्केट, मलदहिया (निकट जय गंजेज), लाजपत नगर, नानक नगर, साजन तिराहा (भारत मेडिकल स्टोर), अशोक नगर एवं गांधी नगर सिगरा पर शोभा यात्रा का भव्य स्वागत एवं प्रसाद का वितरण हुआ। शाम में गुरुद्वारा गुरूबाग व गुरूद्वारा नीचीबाग दोनो गुरुद्वारे को भव्य रूप से सजाया गया था जो आकर्षण का केन्द्र बना हुआ था। इस शोभायात्रा में श्री गुरुग्रन्थ साहिब जी की सवारी वाली गाड़ी को फूलमालाओं एवं बिजली के झालरों द्वारा भव्य रूप से सजाया गया था। इस धार्मिक यात्रा की शोभा बढ़ाने हेतु पंज प्यारे घुडसवार पंज प्यारे पैदल, गुरुनानक खालसा बालिका इण्टर कालेज गुरुबाग, गुरुनानक इंग्लिश मीडियम स्कूल गुरुबाग, गुरुनानक इंग्लिश स्कूल शिवपुर के बच्चों के अलावा सिख समाज के बच्चे भी विशेष परिधान में इस यात्रा में शब्द गायन कीर्तन करते हुये चल रहे थे तथा बैण्ड बाजे, लाइटों की व्यवस्था की गयी थी। शोभायात्रा में गुरूनानक इंग्लिश स्कूल, गुरूबाग के बच्चे बैण्ड बजाते हुये अपने स्कूल का नेतृत्व कर रहे थे जो आकर्षण का केन्द्र रहा। लहुराबीर चौराहा एवं गांधी नगर सिगरा दोनो जगह गुरुनानक देव महाराज के 554 वें प्रकाशोत्सव की झलकियों एवं कीर्तन गुरुनानक खालसा बालिका इण्टर कालेज के स्कूली बच्चों द्वारा दिखाये जा रहे थे। जिसे देखने के लिये हजारों की भीड़ लगी हुयी थी। स्कूली बच्चे हाथों में स्वच्छ काशी- सुन्दर काशी का बैनर लेकर काशी में स्वच्छता का संदेश देते हुये चल रहे थे। इस शोभायात्रा की पवित्रता हेतु काशी की साध संगत सड़क की सफाई-धुलाई करते हुये चल रहे थे। शोभायात्रा में दो स्थानीय बैण्ड पार्टीयों ने उक्त मार्ग पर हजारों की संख्या में शामिल दर्शकों का मनमोह लिया। शोभायात्रा सायं लगभग 7:00 बजे गुरुद्वारा गुरुबाग पहुँची। शोभायात्रा के पहुँचने पर गुरुद्वारा गुरुबाग में पुष्प वर्षा एवं आरती कर भव्य स्वागत किया गया। गुरुद्वारे में शब्द गायन कीर्तन एवं अरदास के उपरान्त गुरु का अटूट लंगर बरताया गया। गुरुद्वारे के मुख्य ग्रन्थी भाई रंजीत सिंह एवं महंत सिंह ने सभी काशी वासियों का शुक्राना अदा किया और यह भी बताया कि 26 नवंबर की सायं एवं 27 को दिनभर पंथ के प्रसिद्ध महान रागी जत्थे भाई अमनदीप सिंह श्री दरबार साहिब वाले एवं रागी जत्था भाई जगतार सिंह जम्मू वाले, शब्द गायन कीर्तन व कथा द्वारा संगत को निहाल करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

आधी रात को गूंजा Happy Christmas, merry Christmas..., कटी केक, गूंजा कैरोल गीत

ओहो प्यारी रात, ओहो न्यारी रात, खुशी की रात आयी... काशी से रोम तक मसीही समुदाय ने की प्रभु यीशु के जन्म की अगवानी   मंगलवार की आधी रात को फि...