शनिवार, 25 नवंबर 2023

Sultan Club ने किया मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लोगों से अपील

आज, कल व 2 व 3 दिसंबर को चलेगा विशेष अभियान 


Varanasi (dil India live). निर्वाचन आयोग की जानिब से मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है इसी क्रम में सामाजिक संस्था "सुल्तान क्लब" की आवश्यक बैठक रसूलपुर स्थित कार्यालय में संस्था अध्यक्ष डॉक्टर एहतेशामुल हक की अध्यक्षता में व सचिव मुस्लिम जावेद अख्तर के संचालन में आयोजित की गई जिसमें लोगों से अपील की गई है कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण मतदाता अभियान चलाया जा रहा है कोई भी नागरिक जिनकी आयु 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष पूर्ण हो रही है या हो चुकी है वह अपना नाम वोटर लिस्ट में प्रविष्टि के लिए फॉर्म 6 भर कर अपना आवेदन संबंधित बीएलओ को दे सकते हैं या वोटर हेल्पलाइन एप से या ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, घटाने या संशोधन के लिए विशेष अभियान के दिनों में 25 व 26 नवंबर (शनिवार रविवार) और 2 व 3 दिसंबर (शनिवार रविवार) को संबंधित बूथों पर बीएलओ उपस्थित रहेंगे। जिनका मतदाता सूची में पहले से नाम था वह भी सूची में अपना और परिवार का नाम जरुर चेक कर लेंगे मतदाता सूची में नाम जोड़ने /वोटर आईडी कार्ड बनवाने हेतु रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो,आधार की फोटो कॉपी,निवास प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी या जन्म प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी के साथ परिवार के वोटर कार्ड की फोटो कॉपी लेकर संबंधित बी एल ओ को फॉर्म भरकर जमा कर दें।ज्ञात हो की सुल्तान क्लब के सदस्य जगह-जगह कैंप लगाकर मतदाताओं को जागरुक करते रहते हैं।

           बैठक में अध्यक्ष डॉक्टर एहतेशामुल हक, उपाध्यक्ष अजय वर्मा व महबूब आलम,महामंत्री इच हसन नन्हे, सचिव मुस्लिम जावेद अख्तर, कोषाध्यक्ष शमीम रियाज, मुख्तार अहमद, मोहम्मद इकराम, मौलाना अब्दुल्ला, अब्दुल रहमान, हाफिज मुनीर, नसीमुल हक, इरफान इत्यादि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Khwaja Garib Nawaz के दर से Ajay Rai का बुलावा

  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिशती ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस क...