गुरुवार, 2 नवंबर 2023

BHU में छात्रा के कपड़े उतार कर वीडियो बनाने के खिलाफ उबाल

फिर शर्मसार हुई महामना की बगिया, छेड़खानी से नाराज़ आईटीयन उतरे सड़क पर 

पुलिस अधिकारियों के समझाने व आश्वासन के बाद धरना समाप्त 

अब रात 10 से सुबह 5 बजे तक बंद रहेंगे गेट





Varanasi (dil India live). काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में लगातार छात्राओं से छेड़छाड़ के मामले सामने आ रहे हैं. जिससे महामना की बगिया लगातार शर्मसार हो रही बुधवार को भी आधी रात के बाद एक छात्रा से छेड़छाड़ की घटना हुई. छेड़छाड़ का मामला इस कदर गरमाता गया की गुरुवार सुबह से ही परिसर का जहां माहौल गर्म हो गया वहीं दूसरी ओर देर रात तक आंदोलित हजारों छात्र - छात्राओं को पुलिस समझाती रही स्टूडेंट्स पीछे हटने को तैयार नहीं थे। 

घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि आईआईटी बीएचयू कैंपस में दोस्त के साथ जा रही छात्रा के साथ शारीरिक छेड़छाड़ के बाद अराजक तत्वों ने छात्रा के कपड़े उतारे और वीडियो बनाया गया. सुबह इसकी जानकारी जब बीएचयू के छात्र - छात्राओं को हुई तो वो आंदोलित हो उठे. घटना के बाद से बीएचयू स्टूडेंट्स में काफी रोष व्याप्त है. हजारों के संख्या में छात्रों ने पीड़िता के लिए न्याय की मांग करते हुए कैंपस में प्रोटेस्ट शुरू कर दिया. छात्रों ने कहा कि आरोपी युवकों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो. गुरुवार को हजारों छात्र राजपूताना हॉस्टल पहुंचे और प्रदर्शन किया. छात्र कैंपस में छात्राओं की सुरक्षा को लेकर बैनर और पोस्टर के साथ लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्रों के धरना प्रदर्शन से पुलिस भी हरकत में आ गई है. बीएचयू आईआईटी में हुए छेड़छाड़ हादसे के बाद सख्ती बढ़ा दी गई है. जारी दीशा-निर्देश में लिखा गया है कि परिसर के सारे गेट रात दस बजे से सुबह पांच तक बंद अब बंद रहेंगे. समाचार लिखे जाने तक पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने स्टूडेंट्स को समझाया कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा, परिसर में सीसीटीवी कैमरे के साथ ही एंटी रोमियो टीम लगाई जाएगी.इसके बाद धरना प्रदर्शन समाप्त हो गया.

कोई टिप्पणी नहीं:

police Commissioner Varanasi ने रामनवमी के दृष्टिगत भ्रमण कर ड्यूटीरत पुलिस अधिकारियों को दिया दिशा-निर्देश

सड़क पर उतरे सीपी पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा थाना प्रभारी चौक को लगाई फटकार Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live). पुलिस...