रविवार, 26 नवंबर 2023

St. Mary's Convent school में साइंस एंड आर्टस एग्जीबिशन

एग्जीबिशन में बच्चों ने दिखाया तारे जमीं पर... 













Varanasi (dil India live).25.11.2023. नगर के प्रतिष्ठित सेंट मेरीज कांवेंट स्कूल कैंटोनमेंट में साइंस एंड आर्टस एग्जीबिशन का आयोजन सिस्टर ए.एन.वीटा के संयोजन में किया गया। आयोजन के दौरान बच्चों ने अपने हुनर और ज्ञान का जो भंडार मरियम के आंगन में उतारा उसे देखकर सभी हैरान थे, की कांवेंट की टफ पढ़ाई के साथ नन्हें-मुन्हें हाथों ने साइंस और आर्ट एग्जीबिशन के बहाने वो सब कुछ पेश कर दिया था जिसकी हर किसी को जिज्ञासा होती है। अगर हम आपसे यह कहें की सेंट मेरीज कांवेंट स्कूल के बच्चों ने दिखाया तारे जमीं पर...तो शायद गलत नहीं होगा। दुनिया के सात अजूबों को अवलोकनार्थ आए कला प्रेमी जहां आश्चर्य से देख रहे थे वहीं इसराइल फिलिस्तीन युद्ध के दौर में बच्चों ने अपनी कृतियों के माध्यम से दुनिया में अमन और शांति की मासूम अपील की। देश दुनिया का साहित्य, कला, इतिहास, टेक्नोलॉजी, लैंग्वेज, धर्म, अर्थ सब कुछ इस साइंस एंड आर्ट एग्जीबिशन में बच्चों ने उतार कर अपना लोहा मनवाया। अगर आप एग्जीबिशन में नहीं जा सके तो कोई बात नहीं इन तस्वीरों से आपकी जिज्ञासा कुछ हद तक शांत ज़रूर की होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

फूलों की खेती और उससे बने उत्पाद आर्थिक दृष्टि से अत्यंत लाभकारी-भक्ति विजय शुक्ला

Sarfaraz Ahmad  Varanasi (dil India live). फूलों की बढ़ती मांग और ग्रामीण किसानों तथा महिलाओं में फूलों की खेती के प्रति रुचि को देखते हुए, ...