रविवार, 19 नवंबर 2023

rotary club kabir का चार्टर उत्सव धूमधाम से मनाया गया

चार्टर उत्सव में भी छाया वर्ल्ड कप क्रिकेट का जुनून 


Varanasi (dil India live). 19.11.2023. रोटरी क्लब वाराणसी कबीर ने रविवार को होटल डायमंड भेलूपुरा में दिवाली और चार्टर उत्सव मनाया. इस अवसर पर रोटेरियन दीपक अग्रवाल मुख्य अतिथि थे. उन्होंने सदस्यता शक्ति बढ़ाने पर जोर दिया। समारोह के मास्टर रोटेरियन अमर चंद अग्रवाल ने रोटेरियन एकता और सेवा कार्यों पर जोर दिया. इस अवसर पर अर्चना अग्रवाल ने विभिन्न खेलों की मेजबानी की तो अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की. सचिव सिद्धार्थ मुखर्जी, अजय गर्ग, मोहम्मद इरफान, मुमताज, अशरफ अली, कंचन अग्रवाल मौजूद रहे. विश्व कप की लोकप्रियता को देखते हुए बड़े स्क्रीन पर मैच देखने के भी व्यवस्था की गई और सभी ने मैच का भरपूर आनंद उठाया.

कोई टिप्पणी नहीं: