रविवार, 12 नवंबर 2023

Nagar Nigam प्लास्टिक के थैलों पर फिर सख्त


अभियान चला कर 7.2 किलो प्लास्टिक के थैले किए जब्त, वसूला 6700 रुपये जुर्माना

Varanasi (dil India live). 11.11.2023. नगर निगम ने प्लास्टिक के थैलों पर फिर रोक लगा दी है। निगम ने अभियान चला कर 7.2 किलो प्लास्टिक के थैले जब्त कर 6700 रुपये जुर्माना भी वसूला है। कमिश्नर आवास सेे सर्किट हाउस और नगर आयुक्त आवास तक सड़क के दोनों तरफ अवैध वेंडरोंं पर जुर्माना लगाकर सामान जब्त कर लिए गए। पीलीकोठी प्राइमरी स्कूल के बाहर अतिक्रमण और गंदगी हटवाई गई। स्कूल की दीवार से सटकर बांधी गई पन्नी, तिरपाल को निगम ने खुलवाया। साथ ही स्कूल के बाहर मांस-मछली की दुकानें न लगाने की चेतावनी दी। धनेसरा तालाब पर अवैध अतिक्रमण करने वालों ने दो दिन के भीतर सारा सामान स्वयं हटाने का लिखित पत्र दिया है। विश्वेश्वरगंज दूध मंडी की दो पहिया पार्किंग में अवैध रूप से खड़े वाहनों को हटवाया गया। उधर लंका इलाके में भी प्लास्टिक के थैलों में खुले आम सामान बेचा जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Choti Eid Mubarak... की गूंज से रौशन हुआ हज़रत शाह तैय्यब बनारसी का दर

छोटी ईद की खुशियों में डूबे बनारसी, मेले का उठाया लुत्फ़  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। पूरी दुनिया में छोटी ईद केवल बनारस में ही ...