शुक्रवार, 10 नवंबर 2023

समाजसेवी ने मदद कर पेश की मिसाल

रिक्शा चालकों को विक्की जुनेजा ने दिया एक लाख दस हजार का चेक


Chandoli (dil India live). 10.11.2023. चंदौली नगर के प्रमुख समाजसेवी विक्की जुनेजा जी ने रिक्शा चालकों को मिष्ठान एवं कुछ धन वितरण के लिए 1,11,000/- का चेक यूनियन के अध्यक्ष क्यामुद्दीन अंसारी जी को क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध सिंह के हाथों से दिया। 

इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी ने कहा कि जिस तरह से विक्की जुनेजा जी ने गरीबों की सेवा का वीणा उठाया है इसी तरह अन्य प्रमुख व्यापारियों और समाज सेवियों को भी आगे बढ़कर गरीबों की सेवा करनी चाहिए. 

इस अवसर पर शमीम मिल्की, हरवंस सिंह (लोकतंत्र रक्षक सेनानी), प्रकाश मंडल, अरविंद सिंह, जितेंद्र दादा, जितेंद्र कुमार जुनेजा, आशीष जायसवाल, शिवनाथ गुप्ता,डब्लू राय, नीरज सागर, प्रिंस , जमुना राम आदि लोग उपस्थित थे.

कोई टिप्पणी नहीं:

आधी रात को गूंजा Happy Christmas, merry Christmas..., कटी केक, गूंजा कैरोल गीत

ओहो प्यारी रात, ओहो न्यारी रात, खुशी की रात आयी... काशी से रोम तक मसीही समुदाय ने की प्रभु यीशु के जन्म की अगवानी   मंगलवार की आधी रात को फि...