बुधवार, 5 अप्रैल 2023

Ramadan news: ईरहम फातिम बनी नन्हीं रोज़ेदार

घर वाले, अजीज़ दे रहे ईरहम फातिमा को मुबारकबाद 


Varanasi (dil india live). हंकार टोला, फाटक शेख़ सलीम, नयी सड़क के मोहम्मद अनवर की साहबजादी ईरहम फातेमा ने कम उम्र के बावजूद रोज़ा रख कर मिसाल कायम किया है। दर्जा नर्सरी की यह स्टूडेंट अपनी जिंदगी का पहला रोजा कामयाबी से पूरा करने पर इस नन्ही रोज़ेदार को अजीज़ और घर के तमाम लोग मुबारकबाद तो दे ही रहे हैं साथ ही रब से उसके बेहतर मुस्तकबिल कि भी दुआएं मांग रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

Vasant Kanya महाविद्यालय में शुरू हुआ कंठ संस्कार Workshop

संगीत विषय के पहले एक कला है जिसका उद्देश्य कलाकार बनाना ही नहीं, वरन अच्छा मानव बनाना है संगीत से ही नैतिक और सांस्कृतिक मूल्यों का पोषण सं...