बुधवार, 5 अप्रैल 2023

Ramadan news: ईरहम फातिम बनी नन्हीं रोज़ेदार

घर वाले, अजीज़ दे रहे ईरहम फातिमा को मुबारकबाद 


Varanasi (dil india live). हंकार टोला, फाटक शेख़ सलीम, नयी सड़क के मोहम्मद अनवर की साहबजादी ईरहम फातेमा ने कम उम्र के बावजूद रोज़ा रख कर मिसाल कायम किया है। दर्जा नर्सरी की यह स्टूडेंट अपनी जिंदगी का पहला रोजा कामयाबी से पूरा करने पर इस नन्ही रोज़ेदार को अजीज़ और घर के तमाम लोग मुबारकबाद तो दे ही रहे हैं साथ ही रब से उसके बेहतर मुस्तकबिल कि भी दुआएं मांग रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

Khwaja Garib Nawaz के दर से Ajay Rai का बुलावा

  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिशती ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस क...