शुक्रवार, 28 अप्रैल 2023

World Earth day: बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण की जगाई अलख











Varanasi (dil india live). जीवन ज्योति हायर सेकेंडरी स्कूल सारनाथ में world Earth day का आयोजन किया गया। इस दौरान Vegetable getup में स्टूडेंट्स स्कूल पहुंचे हुए थे। आयोजन में नन्हें मुन्ने बच्चों ने एक से एक पोशाक और स्लोगन लिखी तख्तियों के जरिए पर्यावरण संरक्षण की मुहिम छेड़ी। कार्यक्रम में स्क्रेब बुक पर बच्चों ने ईद कार्ड बनाकर, एक दूसरे को ईद कि मुबारकबाद भी दी। प्रिंसिपल सिस्टर लीमा कि अगुवाई व टीचर संध्या के संयोजन में हुए इस आयोजन में स्टार आफ द मंथ यूकेजी बी कि छात्रा आयशा जैनब थी। तीन अन्य को बर्थ डे गर्ल्स आफ अप्रैल मंथ के खिताब से नवाजा गया। आयोजन के दौरान बच्चों ने खुलकर ख़ूब मस्ती की। 

दरअसल इस तरह के आयोजन बच्चों में पढ़ाई के साथ ही उनके भीतर छुपी हुई अन्य प्रतिभाओं को भी निखारने में मददगार साबित होती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

शेख़ अली हजी को दिखता था बनारस का हर बच्चा राम और लक्ष्मण

बरसी पर याद किए गए ईरानी विद्वान शेख़ अली हजी  Varanasi (dil India live)। ईरानी विद्वान व दरगाहे फातमान के संस्थापक शेख मोहम्मद अली हजी ईरान...