सोमवार, 3 अप्रैल 2023

कई मस्जिदों में Namaz-e-taravih mukammal






Varanasi (dil india live). रमजान का मुकद्दस महीना चल रहा है। रहमत का पहला अशरा पूरा हो चुका है और मगफिरत का दूसरा अशरा शुरू हो गया है। शहर कि ज्यादातर मस्जिदों में तरावीह की नमाज मुकम्मल हो गई है। इसी कड़ी में पितृकुण्डा स्थित मस्जिद चिरकुट में हाफिज मोहम्मद आसिफ ने 10 दिन की तरावीह की नमाज मुकम्मल करायी। उन्होंने चिरकुट वाली मस्जिद में 10 दिन की तरावीह की नमाज अदा कराई। 

ऐसे ही बड़ी मस्जिद कम्मू खां डिठोरी महाल में हाफिज अनीसुररहमान ने कुरान पूरी करायी। यहां मौलाना शमशुद्दीन साहब ने लोगों का खैरमकदम किया। यही नहीं मस्जिद दायम खां, मस्जिद लंगड़े हाफिज, मस्जिद बीबी रजिया समेत शहर की ज्यादातर मस्जिदों में तरावीह मुकम्मल हो चुकी है।

उधर मोहम्मद कलीम ने बताया की मस्जिद चिरकुट में 10 दिन की तरावीह मुतवल्ली हाजी अताउर रहमान कि सरपरस्ती में पढ़ाई जाती है। 10 दिन की तरावीह की नमाज अदा करने के बाद  मस्जिद हाफ़िज़ आसिफ ने मुल्क की तरक्की और भाई चारगी और अम्नो अमान के लिए व सभी कि रोजी रोजगार में बरक्कत के लिए दुआएं की। बख्शी जी मस्जिद अंधरापुल में सोमवार को तरावीह मुकम्मल की जिएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

आधी रात को गूंजा Happy Christmas, merry Christmas..., कटी केक, गूंजा कैरोल गीत

ओहो प्यारी रात, ओहो न्यारी रात, खुशी की रात आयी... काशी से रोम तक मसीही समुदाय ने की प्रभु यीशु के जन्म की अगवानी   मंगलवार की आधी रात को फि...